सुलतानगंज : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य विशिष्ट लोगों को ‘अंग की सौगात’जरदालु आम’ भेजने के लिए गुरुवार को महेशी, तिलकपुर स्थित मधुवन नर्सरी में डीएम आदेश तितरमारे व एसएसपी मनोज कुमार की निगरानी में पैकिंग की गयी. एक पैकेट में पांच किलो आम रखा गया है. पैकेट के ऊपर जिला बागवानी मिशन व जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा सप्रेम भेंट लिखा हुआ है. नर्सरी के संचालक मैंगो मैन अशोक चौधरी ने बताया कि लगभग सौ क्विंटल आम तोड़ा गया है.
शुक्रवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से एक हजार पैकेट आम दिल्ली भेजा जायेगा. इसके अलावा 500 पैकेट आम पटना भी भेजा जायेगा. पैकिंग के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा सहित कृषि विभाग के कई वरीय अधिकारी व सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कई वैज्ञानिक भी मौजूद थे.