इस बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हाथापाई तक पहुंच गयी. कर्मियों के हंगामा करने पर डीवीसी कॉलोनी के लोग फ्रेंचाइजी कंपनी के विरोध में आ गये. उन्होंने फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मियों को खदेड़ दिया. आक्रोशित कॉलोनी वालों ने बताया कि बिजली की लचर व्यवस्था के कारण उपभोक्ता आजिज हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली चोरी को लेकर छापेमारी के नाम पर उपभोक्ताओं को तंग करने की कोशिश की जा रही है. जहां बिजली चोरी हो रही हैं, वहां छापेमारी करने से फ्रेंचाइजी कंपनी डरती है. छापेमारी के दौरान फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम विनोद असवाल के अलावा प्रियरंजन, लाइनमैन अजीत सहित छह कर्मी थे. इससे पहले टीम के सदस्य आइटीआइ के सामने वेल्डिंग दुकान पर छापेमारी की. वहां भी कंपनी को आक्रोश झेलना पड़ा, जहां से वे जाने को मजबूर हो गये.
Advertisement
विवाद के बाद हंगामा: अलीगंज के डीवीसी कॉलोनी में छापा मारने गयी थी टीम, फ्रेंचाइजी के जीएम व कर्मचारी को खदेड़ा
भागलपुर: फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम विनोद असवाल सहित कर्मियों को बुधवार उपभोक्ताओं के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. अलीगंज के डीवीसी कॉलोनी में छापामारी करने गयी टीम को उपभोक्ताओं ने कुछ देर तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान सरकारी क्वार्टर की जांच के क्रम में फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मियों व घर में रहनेवाले मीटर […]
भागलपुर: फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम विनोद असवाल सहित कर्मियों को बुधवार उपभोक्ताओं के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. अलीगंज के डीवीसी कॉलोनी में छापामारी करने गयी टीम को उपभोक्ताओं ने कुछ देर तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान सरकारी क्वार्टर की जांच के क्रम में फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मियों व घर में रहनेवाले मीटर रीडर धर्मेंद्र व फ्रेंचाइजी कंपनी के पूर्व लाइन मैन कुणाल के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. कुछ दिन पहले फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा लाइन मैन कुणाल का इस्तीफा लिया गया था.
सबौर सब स्टेशन में पावर ट्रांसफॉर्मर खराब, बिजली चरमरायी. सबौर सब स्टेशन में पिछले सात दिनो से पावर ट्रांसफॉर्मर खराब है. इस कारण सब स्टेशन से सबौर ग्रामीण व शहरी के अतिरिक्त लोदीपुर व घोघा फीडर की बिजली सप्लाई प्रभावित है. मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण विभिन्न फीडर को रोटेशन वाइज बिजली मिल रही है. इसका असर सबौर से लेकर घोघा तक के उपभोक्ताओं को हो रहा है. उन्हें चार घंटे में 20 मिनट की बिजली मिल रही है. ट्रांसफॉर्मर मरम्मत को लेकर कार्रवाई जल्द नहीं होने से उपभोक्ताओं में जबरन रोष है. इस कारण लोदीपुर में बिल संग्रहण करने गये फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया.
तकनीकी खराबी के कारण सिविल सर्जन सब स्टेशन से बिजली प्रभावित. बुधवार की सुबह छह बजे 11 हजार क्षमता वाले लाइन में तकनीकी खराबी के कारण सिविल सर्जन सब स्टेशन के भीखनपुर व मुंदीचक क्षेत्र में नौ बजे तक बिजली प्रभावित रही. शुरू में लाइनमैन को फॉल्ट ही नहीं मिल रहा था, इस कारण बिजली सुचारु होने में देरी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement