15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू: टीएनबी, मारवाड़ी व एसएम कॉलेज में उमड़ेगी भीड़, रिजल्ट के बाद बजी नामांकन की घंटी

भागलपुर: इंटरमीडिएट के साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स का एक साथ रिजल्ट निकलने से इस बार नामांकन को लेकर कॉलेजों में ऊहापोह की स्थिति नहीं रहेगी. कॉलेजों ने कमोबेश तैयारी कर ली है. अब बैचलर पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि की घोषणा भी हो जायेगी. कॉलेजों में इस बार नियत समय […]

भागलपुर: इंटरमीडिएट के साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स का एक साथ रिजल्ट निकलने से इस बार नामांकन को लेकर कॉलेजों में ऊहापोह की स्थिति नहीं रहेगी. कॉलेजों ने कमोबेश तैयारी कर ली है.
अब बैचलर पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि की घोषणा भी हो जायेगी. कॉलेजों में इस बार नियत समय पर सत्र शुरू हो जायेगा. विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र जुलाई से आरंभ होता है. इस बार जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जाने की पूरी उम्मीद है. रिजल्ट को देखते हुए इस बार नामांकन में कट ऑफ मार्क्स घटने के आसार हैं. टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व एसएम कॉलेज में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की बड़ी भीड़ जुटेगी. इन कॉलेजों में आसपास के 16-17 जिलों के विद्यार्थी नामांकन के लिए पहुंचते हैं.
20 एफिलिएटेड कॉलेजों में भी होगा एडमिशन : जिले में लगभग 20 एफिलिएटेड कॉलेज में पार्ट वन साइंस में नामांकन होना है. एफिलिएटेड कॉलेज में केमिस्ट्री, फिजिक्स, जूलॉजी व बॉटनी में 120 सीट पर नामांकन होगा, जबकि गणित विषय में 240 सीट पर नामांकन होगा.
साइंस में टीएनबी, कॉमर्स में मारवाड़ी की पहचान
टीएनबी कॉलेज साइंस की पढ़ाई में अव्वल संस्थान माना जाता है. यहां साइंस के एक से बढ़ कर एक शिक्षक हैं. शिक्षकों की संख्या भी अन्य कॉलेजों की अपेक्षा अधिक है. इस तरह अभिभावकों की नजर में मारवाड़ी कॉलेज की कॉमर्स की पढ़ाई में कोई सानी नहीं है. छात्र यहां कॉमर्स में एडमिशन के लिए पूरा जोर लगाते हैं. वैसे शहर में स्थित बीएन कॉलेज में भी एडमिशन के लिए छात्रों की भारी भीड़ जुटती है.
इतने सीटों पर होगा पार्ट वन में नामांकन
विषय टीएनबी मारवाड़ी एसएम बीएन
गणित 195 130 100 130
केमिस्ट्री 98 65 65 65
फिजिक्स 98 65 65 65
जूलॉजी 98 65 65 65
बॉटनी 98 65 65 65
नोट : यह सीट सिर्फ सामान्य विषयों के लिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें