भागलपुर: एक मत कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के हजारों युवाओं का भविष्य बदल सकता है. मतदाता शिक्षित होते हैं और जागरूक भी. यह बातें बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी राम संजीव कुमार ने भागलपुर अधिवक्ता संघ के सदस्यों से कही.
उन्होंने भागलपुर सहित कृष्णानंद उच्च विद्यालय सुलतानगंज, बीएन कॉलेज, पीजी छात्रावास, सिकंदरपुर, भीखनपुर, अलीगंज, मिरजानहाट आदि इलाकों का दौरा किया.
संजीव ने कहा कि वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों का स्थायीकरण, वेतनमान और हर स्नातक को रोजगार सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकता है. कृषि स्नातक छात्रों के नियोजन को स्थायी कराने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, महिला शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ अभियान छेड़ने, सरकारी व गैर सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयुसीमा 65 वर्ष कराने व विशेष शिक्षा जोन स्थापित करने की बात कही. उनके साथ वशिष्ठ नारायण सिंह, स्वरूप शरण, चंद्र शेखर कुमार, अशोक कुमारी मोदी आदि शामिल थे.