29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम में मिला धोखा, प्रेमी के घर के बाहर धरना पर बैठी प्रेमिका

घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के कुलकुलिया गांव में शनिवार को एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के सामने धरना पर बैठ गयी. प्रेमी-प्रेमिका शादीशुदा हैं. प्रेमी चार बच्चे का पिता है और प्रेमिका को संतान नही है. दोनों कुलकुलिया गांव ही हैं. क्या है मामला : कुलकुलिया निवासी गुदो मंडल का शादीशुदा पुत्र अजय […]

घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के कुलकुलिया गांव में शनिवार को एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के सामने धरना पर बैठ गयी. प्रेमी-प्रेमिका शादीशुदा हैं. प्रेमी चार बच्चे का पिता है और प्रेमिका को संतान नही है. दोनों कुलकुलिया गांव ही हैं.

क्या है मामला : कुलकुलिया निवासी गुदो मंडल का शादीशुदा पुत्र अजय मंडल (35) चार बच्चे का पिता है. वह चार माह पहले कुलकुलिया गांव में ही अपने ननिहाल में रहने वाली कांति मंडल की पुत्री नंदनी देवी (18) के साथ वह दिल्ली भाग गया था. इधर 15 दिन पहले दोनों वापस लौट रहे थे. अजय ने नंदनी को कल्याणपुर में एक रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया और वह अकेले घोघा अपनी पहली पत्नी के पास आ गया.
इतने दिनों तक इंतजार करने के बाद जब अजय नंदनी को लेने नहीं गया, तो शुक्रवार की रात वह कुलकुलिया अपने प्रेमी अजय के घर आ गयी. भूखी-प्यासी हालत में वह प्रेमी के घर के दरवाजे के बाहर बैॆठ गयी. उसे वहां से हटाने के लिए प्रेमी अजय की पत्नी व घर की अन्य महिलाओं ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी. लेकिन नंदनी सबकुछ सहन करती हुई दरवाजे के बाहर ही रात भर पड़ी दर्द से करहाती रही. उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया.
बेटी को समझा कर घर ले गये पिता : इस बीच नंदनी का पिता उसे समझा कर अपने साथ घर ले गया. उसके पिता ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने हम जब घोघा थाना गये, तो वहां कहा गया कि यह हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है.
नहीं अपनाया, तो कर लूंगी आत्महत्या : नंदनी कहती है मैं अजय को पति मान चुकी हूं. गाजियाबाद में हम दोनों ने शादी की है. अब अपने पति (प्रेमी अजय) के साथ ही जीना-मरना है. क्योंकि मैंने इसके लिए अपना वैवाहिक जीवन तबाह कर लिया है. मैंने अपने पूर्व पति को छोड़ दिया है. अब अजय ही मेरा पति है. यदि वह मुझे रखने से इनकार करता है, तो मेरे पास आत्महत्या ही एकमात्र विकल्प है.
प्रेमी फरार : प्रेमिका की जिद देख प्रेमी अजय अपने घर से फरार हो गया है. घरवालों और ग्रामीणों ने बताया कि अजय बाहर रिश्तेदार के यहां गया है. एक-दो दिन में वापस आ जायेगा.
घोघा के कुलकुलिया गांव का है मामला
प्रेमी के घरवालों ने की पिटाई
रात भर घर के बाहर दर्द से कराहती रही
प्रेमी चार बच्चे का पिता, प्रेमिका भी शादीशुदा
चार माह पहले दिल्ली भाग गये थे दोनों, 15 दिन पहले लौटे गांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें