अाक्रोश. बंशीपुर के पाल टोला में ट्रांसफॉर्मर खराब, आपूर्ति ठप
Advertisement
बिजली कार्यालय में हंगामा
अाक्रोश. बंशीपुर के पाल टोला में ट्रांसफॉर्मर खराब, आपूर्ति ठप कहलगांव : प्रखंड के बंशीपुर के पाल टोला गांव के लोगों ने खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर शनिवार को बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी कार्यालय में हंगामा किया. उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के अंदर ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया, तो कंपनी […]
कहलगांव : प्रखंड के बंशीपुर के पाल टोला गांव के लोगों ने खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर शनिवार को बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी कार्यालय में हंगामा किया. उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के अंदर ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया, तो कंपनी के कार्यालय में ताला लगा दिया जायेगा.
ग्रामीणों का कहना था कि हमारे गांव का ट्रांसफॉर्मर पिछले साल अगस्त से ही खराब है.दो फेज आपूर्ति बंद है.. एक फेज से किसी तरह आपूर्ति हो रही थी, अब उससे भी आपूर्ति पिछले 23 दिनों से ठप है. पिछले साल अगस्त से ही कंपनी के स्थानीय अधिकारी से ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की जा रही है,
लेकिन कुछ नहीं किया गया. कंपनी के पदाधिकारी के कहने पर हमलोगों ने अपने पैसे खर्च कर पीरपैंती से एक खराब ट्रांसफॉर्मर लाया. अधिकारी ने इसी ट्रांसफॉर्मर को ठीक कर लगाने की बात कही थी. अब इसे भी नहीं लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि दो दिनों के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया, तो कार्यालय में ताला जड़ देंगे.
कहते हैं अधिकारी
बिजली कंपनी के स्थानीय पीआरओ सुमित सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत दो-चार दिन के अंदर दूर हो जायेगी. वहां नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement