इस आरोप पर रमेश चौधरी ने बताया कि उसने हिमांशु से दो लाख कर्ज लिये थे न कि नियुक्ति कराने के नाम पर पैसे लिये. रमेश ने बताया कि उसने हिमांशु से पैसे लिये पर अभी तक वह पैसे लौटा नहीं सका है.
उसका कहना है कि जल्दी ही वह हिमांशु के पैसे लौटा देगा. हिमांशु को पूछताछ के लिए पहले 20 और 25 मई को बुलाया गया था. वह शुक्रवार को पहुंचा तो मुख्यालय डीएसपी ने अपने कार्यालय में ही उससे पूछताछ की.