पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिला के मरंगा थाना अन्तर्गत उफरैल मीडिल स्कूल के एक शिक्षक को उसके सहयोगियों द्वारा जिंदा जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अधीक्षक किम ने बताया कि मृतक शिक्षक का नाम रंजित कुमार है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है.
मरंगा थाना अन्तर्गत उफरैल मीडिल स्कूल के शिक्षक रंजित कुमार ने मरने से पूर्व पुलिस को बयान दिया था कि उसी स्कूल के हेडमास्टर संजय कुमार सिंह एवं उनके कुछ सहयोगियों ने मिलकर उन्हें शौचालय में ले जाकर उनका हाथ-पांव बांध दिये और उनके शरीर पर केरोसिन तेल छिडककर आग लगा दी, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए. गंभीर रुप से जख्मी रंजित को बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां आज शाम उनकी मृत्यु हो गयी.