भागलपुर : नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) को एक और अल्सा (एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) मिला. मरीजों की जिंदगी में बचाने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस एंबुलेंस की कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपये है.
Advertisement
जेएलएनएमसीएच को मिला सवा करोड़ का एंबुलेंस
भागलपुर : नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) को एक और अल्सा (एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) मिला. मरीजों की जिंदगी में बचाने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस एंबुलेंस की कीमत एक करोड़ 25 लाख रुपये है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को मायागंज हाॅस्पिटल को सुपुर्द कर दिया गया. […]
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को मायागंज हाॅस्पिटल को सुपुर्द कर दिया गया. जेएलएनएमसीएच के अलावा इस तरह का एंबुलेंस पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पटना, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पटना, इंदिरा गांधी कॉर्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट पटना व श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर को मिला है.
इस एंबुलेंस में होंगे ये-ये लाइफ सेविंग उपकरण
इस एंबुलेंस में वेंटिलेटर, डेफिब्रिलेटर, इसीजी(इकोकार्डियोग्राफी मशीन), कॉर्डियक माॅनिटर, आॅक्सीजन कांसन्ट्रेटर (हवा से ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन) समेत करीब एक दर्जन अत्याधुनिक उपकरण हैं. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि इस एंबुलेंस का इस्तेमाल कब, कैसे होगा, इसके लिए जल्द ही मीटिंग बुलायी जायेगी.
बिहार के 18 जिलों को मिला 20 नये बल्सा, भागलपुर को मायूसी
स्वास्थ्य विभाग बिहार द्वारा सूबे के 18 जिलों को 20 नये बल्सा (बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) मिला है. इस सुविधा से जिला स्वास्थ्य विभाग को मायूसी मिली है. 18 जिलों में 17 जिले को एक-एक बल्सा जबकि मुजफ्फरपुर सदर हॉस्पिटल को तीन बल्सा मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement