बागबाड़ी. दुकान मरम्मत पर रोक हटाने की मांग
Advertisement
बागबाड़ी को बसायेंगे, निकाय चुनाव के बाद शुरू होगा काम
बागबाड़ी. दुकान मरम्मत पर रोक हटाने की मांग भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति घोटाला की डेढ़ माह से हो रही जांच व कार्रवाई के बावजूद दुकानदार की सुध नहीं ली जा रही है. इस कारण दुकानदार की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. जिन लोगों ने अपनी पूंजी लगाकर जर्जर दुकानें ली […]
भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति घोटाला की डेढ़ माह से हो रही जांच व कार्रवाई के बावजूद दुकानदार की सुध नहीं ली जा रही है. इस कारण दुकानदार की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. जिन लोगों ने अपनी पूंजी लगाकर जर्जर दुकानें ली हैं, उन्हें मरम्मत करने से रोका जा रहा है. जांच के नाम पर मासूम दुकानदार परेशान हैं .ये बातें बागबाड़ी व्यावसायिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी को कहीं. प्रमंडलीय आयुक्त ने दुकानदारों की समस्या सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनके मामले का निदान निकाला जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के फौरन बाद बागबाड़ी में दुकानदारों की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया.
अध्यक्ष ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त के आश्वासन से प्रतिनिधिमंडल उत्साहित है. उनकी सकारात्मक पहल से बाजार बस जायेगा. संघ सदस्यों ने प्रमंडलीय आयुक्त को बागबाड़ी की समस्या से अवगत कराया.
संघ अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि जब तक बागबाड़ी के दुकानदारों की समस्या दूर नहीं होगी दुकानदार बैठने वाले नहीं हैं. मंगलवार को मतगणना खत्म होते ही जल्द डीएम आदेश तितरमारे से मिलेंगे. उनके साथ बातचीत करने के बाद संघ आगे की रणनीति बनायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त से मिलने के लिए अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के अलावा सचिव डॉ बलराम चौधरी और शाहंशाह गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement