त्राहिमाम. गरमी से बिजली व्यवस्था चौपट, फ्रेंचाइजी कंपनी नहीं दे रही ध्यान
Advertisement
फ्यूज बनाने में लग गये 12 घंटे
त्राहिमाम. गरमी से बिजली व्यवस्था चौपट, फ्रेंचाइजी कंपनी नहीं दे रही ध्यान संडे के चलते आपूर्ति रही फेल भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी की कार्यशैली बिल्कुल ठीक नहीं है. मनमानी तो पहले से ही उजागर है, अब बिजली अापूर्ति व्यवस्था बनाये रखने में उनकी लापरवाही भी सामने आने लगी है. कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से […]
संडे के चलते आपूर्ति रही फेल
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी की कार्यशैली बिल्कुल ठीक नहीं है. मनमानी तो पहले से ही उजागर है, अब बिजली अापूर्ति व्यवस्था बनाये रखने में उनकी लापरवाही भी सामने आने लगी है. कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से रविवार को पूरे दिन बिजली व्यवस्था चौपट रही, इससे लोगों में आक्रोश दिखा. किसी ने फोन पर चेतावनी दी, तो किसी ने खरी खोटी सुनाई. इसके बाद भी कंपनी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं ला सकी. शनिवार देर रात 10.30 बजे जंफर कटने से गोभी बाड़ी, सिकंदरपुर में आधे से अधिक मोहल्ले की बत्ती गुल हो गयी. कंपनी के इंजीनियर अरुण प्रधान को समय से इसकी सूचना मिली,
लेकिन सुबह 10.30 बजे से पहले न तो लाइन दुरुस्त हुई और न ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. कंपनी के अधिकारी को फेज बना कर बिजली चालू कराने में 12 घंटे लगे. गरमी से बच्चे-बूढ़ों का तबीयत खराब हो गयी. यही हाल लाल कोठी मोहल्ले की रही. सुबह सात बजे तातारपुर थाने के नजदीक ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ा. सूचना देने के लिए उपभोक्ताअों की ओर से लगातार कोशिश की गयी, लेकिन कंपनी के किसी भी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया. छह घंटे बाद फ्यूज बना, तो मोहल्ले की बिजली चालू हो सकी और लोगों ने राहत महसूस की. यही हाल अन्य इलाकों में भी रही.
कंपनी के अधिकारी मनाते रहे संडे, गरमी से उबले उपभोक्ता. फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्या को दरकिनार कर संडे मनाया. उनके संडे मनाने के चलते लोगों को बिजली नहीं मिली और वह गरमी में उबलते रहे.
न्यू शिवपुरी मोहल्ले में गिरा तार, लोग घरों में हुए कैद. हवाई अड्डा से सटे न्यू शिवपुरी कॉलोनी में रविवार दोपहर 11 बजे अचानक तार गल कर गिर गया. जमीन पर करंट दौड़ने लगी, इससे लोगों का घरों से निकला नामुमकिन हो गया. फोन पर इसकी सूचना दी गयी, लेकिन सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र के स्विच बोर्ड ऑपरेटर ने बिना परमिशन की बिजली नहीं काटी. परमिशन के लिए लगातार जूनियर इंजीनियर को फोन करते रहे, मगर वह संडे मनाने में थे. परिणाम स्वरूप लोग घंटों घरों में कैद रहे. तार टूट कर गिरने के चार घंटे बाद टीम पहुंची. उन्हें उपभोक्ताओं की खरी खोटी सुननी पड़ी. तार जोड़ने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई, तो लोगों ने राहत महसूस की.
पूर्वी व मध्य शहर में चार घंटे बिजली सप्लाई नहीं
तार टूटने, लाइन ट्रिप करने, फ्यूज उड़ने आदि कारणों से पूर्वी व मध्य शहर में चार घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी. जितनी देर बिजली आपूर्ति हुई, उस दौरान लो वोल्टेज परेशानी का कारण बना रहा. उपभोक्ता अब बरदाश्त करने के मूड में नहीं है. उन्होंने खुले तौर पर फ्रेंचाइजी कंपनी को चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement