कहलगांव : कहलगांव के वार्ड नंबर 13 में प्रावि चौधरी टोला स्थित बूथ पर कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह और एसएसवी कॉलेज स्थित बूथ पर पीरपैंती के पूर्व विधायक शोभाकांत मंडल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पूर्व विधायक सदानंद सिंह के पुत्र ई शुभानंद मुकेश जमशेदपुर से मतदान करने के लिए पहुंचे थे.
वोट डालने बूथ पर पहुंचे विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि पूर्व के चुनाव और आज के चुनाव में काफी परिवर्तन आया है. पहले लोग समर्पण के भाव से चुनाव लड़ते थे. आज लाभ की भावना के साथ चुनाव मैदान में उतरते हैं. उन्होंने प्रत्याशियों को संदेश दिया कि जनता के प्रति सजग रहें. स्वच्छता,पेयजल,नाली,बिजली और सड़क की व्यवस्था के लिये संकल्पित रहें.