हंगामा. बिना नोटिस बिजली काटने पहुंची फ्रेंचाइजी
Advertisement
टीम को खदेड़ा, मारपीट
हंगामा. बिना नोटिस बिजली काटने पहुंची फ्रेंचाइजी मारपीट से बचने के लिए जीएम सहित कई कर्मचारियों व अधिकारियों को भाग कर बचानी पड़ी जान दो घंटे के जाम से एनएच पर लगी वाहनों की लंबी कतार भागलपुर/नाथनगर : बिना नोटिस बिजली कनेक्शन काटने और उपभोक्ताओं के साथ मारपीट करना मोहल्ले के लोगों को नागवार गुजरा. […]
मारपीट से बचने के लिए जीएम सहित कई कर्मचारियों व अधिकारियों को भाग कर बचानी पड़ी जान
दो घंटे के जाम से एनएच पर लगी वाहनों की लंबी कतार
भागलपुर/नाथनगर : बिना नोटिस बिजली कनेक्शन काटने और उपभोक्ताओं के साथ मारपीट करना मोहल्ले के लोगों को नागवार गुजरा. बदले में मोहल्ले के लोगों ने फ्रेंचाइजी कंपनी की टीम की न केवल पिटाई कर दी, बल्कि उन्हें खदेड़ भी दिया. घटना नाथनगर के केबी लाल रोड की है. घटना के विरोध में मोहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये और एनएच 80 को जाम कर दिया. जाम लगभग दो घंटे तक रहा. नाथनगर पुलिस के काफी समझाने-बुझाने पर मामला सुलझाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिना नोटिस कनेक्शन काटने के सवाल पर केके झा लेन के चिंतन कुमार झा उर्फ दद्दू झा के बीच कहासुनी हो गयी. टीम के मिन्हाज आलम ने उनका कालर पकड़ लिया और मारपीट करने लगे. समर्थन में मोहल्ले के लोग जुट गये, तो उनके साथ भी टीम के सदस्यों ने मारपीट की. लोगों ने खुद के बचाव में कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी व उन्हें खदेड़ा दिया. मामला इतना बढ़ गया कि फ्रेंचाइजी कंपनी की टीम के सदस्यों को दूसरों के घर में घूस कर अपनी जान बचानी पड़ी. जीएम विनोद असवाल को भी इससे बचने के लिए भागना पड़ा. कंपनी की टीम जिस चार-पांच गाड़ियों से बिजली कनेक्शन काटने पहुंची थी,
उन्हें छोड़ कर ऑटो से लौटना पड़ा. फ्रेंचाइजी टीम में जीएम विनोद असवाल, सीओओ कुणाल तारण, प्रणीत गुप्ता, मिन्हाज आलम, मुकेश कुमार, प्रभारी रिकवरी एजीएम प्रदीप झा, सुमित कुमार, हसन राजा, शाकिर, लाइन मैन कुंदन कुमार, अजीत कुमार, लाइन मैन राजीव कुमार आदि शामिल थे. चिंतन कुमार झा ने बताया कि वह एलआइसी डिपार्टमेंट के कर्मी है. श्री झा ने बताया कि उस घर के मालिक को कंपनी से नोटिस नहीं मिला है और लाइन काटा जा रहा है.
इस बात को लेकर बहसा बहसी हो रही थी. इतने में बिजली कंपनी के कर्मचारी ने उनको बीच में नेतागिरी नहीं करने से मना किया और उनका कालर पकड़ रोड पर घसीटने लगा. मौजूद मोहल्ले के लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो कर्मचारी ने फोन कर अपने अन्य साथी को बुला लिया और मामला उलझता चला गया. चिंतन कुमार झा ने कंपनी के 15-25 कर्मचारियों पर मारपीट करने का आरोप लगा नाथनगर थाने में आवेदन दिया है.
तीन साल से मीटर खराब, फिर भी भेज दिया 69 हजार का बिल
फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा गलत बिल भेजने का एक और उदाहरण जीरोमाइल के ज्योति विहार कॉलोनी में सामने आया है. वहां के स्व कैलाश प्रसाद सिंह (उपभोक्ता संख्या 102000019877) के घर पर फ्रेंचाइजी कंपनी ने 69,123 रुपये का बिजली बिल भेज दिया. कैलाश प्रसाद सिंह की मौत 30 मई 2015 में हो चुकी है. उनकी बेटी सीमा चौधरी का कहना है
कि उनके घर का मीटर पिछले तीन साल से भी ज्यादा समय से खराब था. मीटर खराब होने की शिकायत कई बार की, लेकिन मीटर नहीं बदला गया. बाद में मीटर बदला गया. कंपनी का कहना है कि बीइडीसीपीएल का 45 हजार, जबकि एसबीपीडीसीएल का लगभग 24 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है. कैलाश सिंह के परिवार वालों ने कंपनी से आग्रह किया कि बिल को सही कर दिया जाये तो एक बार में न सही दो से तीन बार में वह बिल का भुगतान कर देंगे.
कंपनी ने उनकी बात मानने से साफ इनकार कर दिया और जल्दी ही बिजली कनेक्शन काट देने की बात कह दी. कैलाश सिंह के परिजनों का कहना है कि कंपनी के इस रवैये की वह उचित जगह पर शिकायत करेंगे.
लंबे समय से बकाया का भुगतान नहीं होने पर टीम कनेक्शन काटने नाथनगर पहुंची. इस पर मोहल्ले के लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया गया. टीम के सदस्यों के साथ मारपीट नहीं हुई है और न ही उनकी ओर से पुलिस की कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.
विनोद असवाल, महाप्रबंधक, बीइडीसीपीएल (फ्रेंचाइजी कंपनी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement