भागलपुर : सोमवार रात लगभग आठ बजे आयी तेज आंधी-तूफान से दो जगहों पर ट्रैक पर पेड़ गिर पड़ा. इसके चलते भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन दो घंटे से ज्यादा ठप रहा. शाहजंगी और कल्याणपुर में ट्रैक पर पेड़ गिरने के बाद नाथनगर स्टेशन पर सुपर, तो गया, एवं न्यू देहली मालदा एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेनें सुनसान इलाके में रात 10 बजे के बाद तक खड़ी रही. आंधी थमने के बाद सुनसान इलाके से धीमी गति से ट्रेनों को नजदीकी स्टेशन तक पहुंचाया गया.
फिर भी ट्रैक क्लियर होने तक ट्रेनें स्टेशन पर ही खड़ी रही. सूचना मिलने के तुरंत बाद पेड़ हटाने के लिए टीम को रवाना किया गया. पेड़ हटाने और ट्रैक क्लियर होने में में दो घंटे लगे. रात लगभग 10.21 बजे सुपर एक्सप्रेस को नाथनगर से भागलपुर की ओर रवाना किया गया. यह ट्रेन रात लगभग 10.38 बजे भागलपुर पहुंची. इसके बाद गया एक्सप्रेस व न्यू देहली-मालदा एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन भागलपुर पहुंची और भागलपुर-किऊल रेलखंड का परिचालन पूरी तरह से शुरू हुआ.