गरमी छुट्टी को लेकर बढ़ी भीड़
Advertisement
ट्रेनों में नो रूम, 400 तक पहुंच गया वेटिंग
गरमी छुट्टी को लेकर बढ़ी भीड़ भागलपुर : गरमी की छुट्टी से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. लंबी दूरी के यात्री आरक्षण के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनों में अभी से ही वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गयी है. विक्रमशिला में एसी-1, 2, 3 सहित स्लीपर एवं तिनसुकिया के […]
भागलपुर : गरमी की छुट्टी से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. लंबी दूरी के यात्री आरक्षण के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनों में अभी से ही वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गयी है. विक्रमशिला में एसी-1, 2, 3 सहित स्लीपर एवं तिनसुकिया के स्लीपर में 18 मई तक नो रूम है. डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस में 497 तक वेटिंग पहुंच गया है. यही हाल मुंबई, कोलकाता समेत अन्य रूट से भागलपुर आनेवाली ट्रेनों की भी है.
एजेंट व दलालों की कटने लगी चांदी : टिकट काउंटर से आम यात्रियों को टिकट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसका फायदा एजेंट और दलाल उठाने लगे हैं.
इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट : विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंद विहार मालदा एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, न्यू दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.
केवल तत्काल टिकट ही विकल्प
जिस यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है, वैसे यात्रियों के लिए सिफ्र तत्काल टिकट ही एक विकल्प है. ऐसी स्थिति में तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या टिकट काउंटर पर काफी बढ़ गयी है.
नहीं बढ़ी कोचों की संख्या : भीड़ से निबटने के लिए रेलवे ने ट्रेनों के कोच की संख्या नहीं बढ़ायी है. विक्रमशिला, तिनुसकिया एक्सप्रेस सहित दूसरी अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनों में कोच की संख्या यात्रियों को ढोने के लिए कम पड़ रहे हैं.
मालदा-हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन 27 जून तक
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए रेलवे ने मालदा और हरिद्वार के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. मगर, सबसे ज्यादा जरूरत है भागलपुर और दिल्ली के बीच. इधर, समर स्पेशल ट्रेन मालदा और हरिद्वार के बीच यह ट्रेन 10-10 ट्रिप लगायेगी. मालदा से चौथी ट्रिप में सोमवार को हरिद्वार के ट्रेन रवाना हुई. वहीं मंगलवार को चौथी ट्रिप में हरिद्वार से मालदा आयेगी. यह ट्रेन मालदा से हरेक सोमवार और हरिद्वार से हरेक मंगलवार को है. मालदा से रवाना होने का समय सुबह 9.05 बजे और भागलपुर पहुंचने का समय दोपहर 12.53 बजे है. हरिद्वार से इसका समय शाम 4.05 बजे और भागलपुर पहुंचने का समय दूसरे दिन शाम 5.30 बजे निर्धारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement