भागलपुर: अमरनाथ एक्सप्रेस की एस-टू बोगी में गला रेत कर हुई रोहन कुमार की हत्या मामले में रेल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है. पहला रोहन की गायब मोबाइल और बाइक से घटना को जोड़ कर देखा जा रहा है. जबकि दूसरा बिंदु प्रेम-प्रसंग. रोहन सोनी नामक किसी लड़की से बात करता था.
रोहन के पिता ने उसके दो दोस्तों पर हत्या की आशंका जतायी है. पिता विमल राम ने बताया कि ने बताया कि घटना से पूर्व रोहन अपने बूढ़ानाथ के दोस्तों से मिलने की बात कह कर निकला था. इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं है. इस हत्या में राहुल सिन्हा (बूढ़ानाथ गली)और प्रशांत कुमार (आदमपुर थाना के सामने) की भूमिका है. क्यों इन्हीं दोनों से मिलने के लिए रोहन गया था.
परिजन अपने स्तर से दोनों दोस्तों का पता कर सके हैं. लेकिन इस नाम से उक्त मुहल्ले में कोई नहीं है. उसी तरह सोनी नाम की लड़की से रोहन हमेशा मोबाइल पर बात करता था. सोनी हनुमाननगर, आदमपुर की रहने वाली है और मोक्षदा स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ती है. 26 जनवरी को रोहन अपने दोस्त अमन कुमार (कचहरी चौक) के साथ सोनी के घर उससे मिलने भी गया था. लेकिन तीन में कोई परिजन को नहीं मिल रहे हैं. इस कारण स्कूल खुलने का इंतजार हो रहा है, ताकि स्कूल जा कर रोहन के दोस्तों का पता कर सके. उधर, रोहन की गायब मोबाइल और बाइक का अब तक पता नहीं चल पाया है.