जगदीशपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कनेरी गांव के प्रभु कुमार साह नामक युवक ने अपनी ममेरी बहन को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. रविवार को पीड़िता ने अपने भाई के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
लड़की के मुताबिक करीब पांच माह पूर्व प्रभु उसे और उसके पिता को कमाने के लिये चेन्नई के त्रिपुर ले गया और वहां की एक कंपनी में काम भी दिलाया. इसी बीच लड़की की मां की तबीयत खराब हो गयी, जिसके कारण उसके पिता को घर जाना पड़ा. लड़की को उसके फुफेरे भाई (आरोपी युवक) की देखरेख में छोड़ दिया गया.
लड़की के अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके फुफेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी का वादा करके लगातार एक माह तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. पिता के लौटने में विलंब होने पर लड़की घर जाने की जिद करने लगी. लड़का उसे खुद घर भी ले गया. यहां भी युवक का लड़की के घर आना-जाना लगा रहा. धीरे-धीरे बात फैलने लगी तो लड़की ने युवक पर शादी का दबाव बनाया, पर प्रभु ने इससे साफ इनकार कर दिया.
इसे लेकर रविवार को पंचायत बुलायी गयी, जहां मामले को दबाने का प्रयास किया गया. पर पीड़िता अपने फुफेरे भाई को माफ करने के लिए तैयार नहीं थी. उसने बिना वक्त गंवाये थाना में इसकी शिकायत की. पीड़ित के पिता ने बताया कि पंचायत में सरपंच ने उससे कहा कि पांच हजार रुपये लेकर मामला खत्म कर दो. शाम पांच बजे तक पंचायती हुई, पर कोई फैसला नहीं हो पाया. लड़की और उसके परिजन शादी की बात पर अड़े रहे.
युवक के इनकार करने पर पीड़िता अपने पिता के साथ थाना पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक प्रभु कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया. उधर, गिरफ्तार आरोपी प्रभु अपने ऊपर लगाये गये आरोप को साजिश करार दे रहा है. सरपंच मो इम्तियाज ने भी अपने ऊपर लगाये गये आरोप को निराधार करार दिया है. उन्होंने बताया कि लड़का-लड़की दोनों नाबालिग हैं. उन्होंने खुद ही थाना को इसकी सूचना दी है.