भागलपुर: नक्सलवाद से लड़ने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक जुट होना पड़ेगा. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि इसे राष्ट्रीय समस्या मान कर सभी दलों को इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी.
छत्तीसगढ़ की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने बताया कि यह जनप्रतिनिधियों की शहादत है. जहां कोई नहीं जाना चाहता है वहां जनप्रतिनिधि जाते हैं. इसमें नेताओं के साथ आम लोग भी मारे जाते हैं. बड़ी संख्या में हुई मौत देश के लिए चिंता का विषय है. आतंकवाद से देश लड़ रहा है यह पाक प्रायोजित है.
पर नक्सलवाद में अपने ही देश के लोग शामिल हैं. भटके हुए नौजवानों को मुख्यधारा में लाने के लिए तैयारी करें. और जो नहीं मानें उनसे जीरो टॉलरेंस पर लड़ें. बिहार में भी नक्सल गंभीर समस्या है इसके लिए केंद्र और राज्य दोनों को मिल कर काम करना होगा.