भागलपुर : रंजना मिश्र, पुरानी कटहलबाड़ी, बांका को दाहिने पैर के घुटने का आॅपरेशन के लिए 13 अप्रैल को पेइंग वार्ड के वार्ड नंबर चार के बेड नंबर 14 पर भरती कराया गया. 21 अप्रैल को रंजना का आॅपरेशन डॉ दिलीप कुमार सिंह की यूनिट ने किया. छह मई को रंजना का टांका कटा. घुटने का मांस एक दूसरे से न सटने से टांका काटते ही पुन: आॅपरेशन वाला हिस्सा खुल गया.
तब से लेकर गुरुवार तक दो बार डीके सिंह व एक बार डॉ गोविंद ने (कुल तीन बार) हड्डी रोग विभाग के ओटी में टांका लगाने के लिए बुलाया, बावजूद रंजना को टांका नहीं लगाया. खुले घाव को लेकर टांका काटने की फरियाद लेकर रंजना के पति अशोक कुमार मिश्र ने इसकी शिकायत हेल्थ मैनेजर से की. हेल्थ मैनेजर ने इसकी शिकायत अधीक्षक से की. अधीक्षक ने डॉ गोविंद से बात करते हुए शुक्रवार को टांका लगवाने का प्रबंध किया.