भागलपुर/जमुई: जमुई से 10 दिन पहले युवती का अपहरण कर भागलपुर लानेवाले मायागंज के अभिषेक को मंगलवार की सुबह जमुई पुलिस ने नौलखा की तरफ सैंडिस गेट के पास से उठा लिया. युवती के परिजनों ने अभिषेक के खिलाफ जमुई में मामला दर्ज कराया था. युवक को पकड़ने के बाद जमुई पुलिस उसे तिलकामांंझी थाना ले गयी. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि युवती को तिलकामांझी के शीतला स्थान रोड में किराये के मकान में रखा है. जमुई और तिलकामांझी पुलिस वहां पहुंची और युवती को बरामद किया. दोनों को जमुई पुलिस अपने साथ ले गयी. युवती एसएम कॉलेज की छात्रा रही है.
अभिषेक के लॉज में रह चुकी है युवती. युवती के बारे में बताया गया कि वह पढ़ना चाहती है पर उसके परिजन उसकी शादी कहीं तय कर चुके हैं. वह एसएम कॉलेज में पढ़ाई के दौरान जिस लॉज में रहती थी वह अभिषेक का ही लॉज है. तभी से दोनों एक दूसरे को जान रहे थे. युवती ने अभिषेक से संपर्क किया और सारी बात बतायी तो उसने युवती को आने को कहा ताकि यहां आकर वह पढ़ाई जारी रख सके. अभिषेक शादीशुदा है इसलिए वह उसे अपने साथ न रख कर किराये के मकान में रखा.
कई तरह की चर्चा होती रही : सैंडिस के गेट पर अभिषेक के मिलने के बाद जमुई पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठने कहा तो उसने आनाकानी की. उसके बाद पुलिस जवानों ने अपना पिस्तौल हाथ में निकाल लिया. कई लोगों को सिविल में पिस्तौल के साथ देख कर पूरे शहर में हल्ला होने लगा कि सैंडिस के पास हथियारबंद अपराधी पहुंच गये हैं और हंगामा कर रहे हैं. जब पता चला कि जमुई पुलिस पहुंची है तो नक्सलियों के भागलपुर में होने की बात सामने आने लगी. यह चर्चा होने लगी कि जमुई पुलिस नक्लियों को पकड़ने भागलपुर आयी है. हालांकि सच्चाई युवक-युवती का ही निकला.