कहलगांव: रसलपुर सहायक थाना क्षेत्र के एकचारी पूरब टोला निवासी व सेवानिवृत्त सिपाही दीपनारायण पासवान की पुत्री मैट्रिक की परीक्षार्थी नव्या रंजन की हत्या का एक आरोपी उपमुखिया हरेंद्र पासवान को कहलगांव के इंसपेक्टर विजय प्रसाद सिंह व रसलपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन ने पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसे गांव क ही सुरेंद्र पासवान उर्फ दतलु पासवान के घर से गिरफ्तार किया गया. उसे कहलगांव थाना के हाजत में रखा गया है. पुलिस हिरासत में वह बार-बार अपने आपको निदरेष बताता है.
आरोपित के समर्थक दे रहे धमकी
घटना के बाद से नव्या का परिवार सदमे में जी रहा है. नव्या के पिता दीपनारायण पासवान ने बताया कि शुक्रवार को हरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद हरेंद्र व अन्य आरोपितों के समर्थक उनके घर पर पहुंच कर गाली-गलौज करने लगे. दीपनारायण पासवान ने बताया कि वे घर का गेट बंद कर सभी परिवार घर के अंदर रह रहे हैं.
पुलिस चाहती, तो बच जाती मेरी बेटी
दीपरायण पासवान फफकते हुए कहते हैं कि यदि पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई की होती तो आज उनकी बेटी जीवित होती. उन्होंने कहा कि यदि 11 मार्च की रात्रि पुलिस दो आरोपी के घर के अंदर जा कर तलाशी लेती तो नव्या जीवित मिल जाती. उन्होंने कहा कि नव्या के लापता होने के बाद उन्होंने थाने में आवेदन दिया. पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी के घर की तलाशी ली. अन्य दो आरोपियों के घर पर पहुंची जरूर, पर अंदर जा कर तलाशी नहीं ली. इन्हीं दो में से एक के घर के अंदर नव्या को छिपा कर रखा गया था. उनका यह भी आरोप है कि आरोपित छुट्टा घूम रहे हैं. उन्हें राजनीतिक संरक्षण है. इसलिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.
नव्या (मृतका) और आरोपित रोशन के बीच प्रेम-प्रसंग था. इसका खुलासा मोबाइल कॉल डिटेल्स से हुआ है. दोनों के बीच मोबाइल पर लंबी बातचीत होती थी. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. त्न राजेश कुमार, एसएसपी