भागलपुर : पिछले सवा साल से जलजमाव का संकट झेल रही विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर की पहुंच पथ का नाला निर्माण एक बार फिर अटक गया है. नगर निगम द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजी गयी जैन मंदिर नाला निर्माण के टेंडर की फाइल विभाग ने दूसरी बार भी लौटा दी है. एक माह पहले भी जैन मंदिर नाला निर्माण की फाइल लौटा दी गयी थी. नाला निर्माण नहीं होने के कारण सड़क पर लगातार जलजमाव से
Advertisement
विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर का नाला निर्माण फिर अटका
भागलपुर : पिछले सवा साल से जलजमाव का संकट झेल रही विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर की पहुंच पथ का नाला निर्माण एक बार फिर अटक गया है. नगर निगम द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजी गयी जैन मंदिर नाला निर्माण के टेंडर की फाइल विभाग ने दूसरी बार भी लौटा दी है. एक […]
विश्व प्रसिद्ध जैन…
हजारों की आबादी परेशान है.
दूसरी बार टेंडर की फाइल नगर विकास विभाग से वापस लौट जाने पर नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने भी नाराजगी जतायी है. इसके पहले भी मंत्री श्री हजारी ने नाला निर्माण की टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी. इस काम को जल्द से जल्द कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है. दो बार टेंडर की फाइल विभाग द्वारा वापस करने को लेकर विभाग ने भी योजना शाखा से शोकॉज मांगा है. पूछा गया है कि बार बार टेंडर प्रक्रिया में त्रुटि क्यों हो रही है.
त्रुटि दूर कर फिर भेजी जायेगी फाइल
फाइल वापस लौट जाने के बाद नगर निगम की याेजना शाखा प्रभारी द्वारा त्रुटि को दूर कर फिर नगर विकास विभाग को भेजी जायेगी. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि तीन कंपनियों ने इस निर्माण कार्य के लिए टेंडर भरा था. लेकिन एक कंपनी ने इस टेंडर को लेकर विरोध दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि एक कंपनी की तैयारी नहीं थी. शाखा प्रभारी ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया किस कारण से वापस लौटी, इसके बारे में भी विभाग को जानकारी दी जायेगी.
इस टेंडर की फाइल की त्रुटि को ठीक कर विभाग को भेज दी गयी है. उन्हाेंने कहा कि जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य चालू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दो करोड़ 36 लाख में नाला का निर्माण कार्य किया जायेगा. सड़क पर पानी बहने के कारण जैन मंदिर में पर्यटकों की संख्या भी बहुत कम हो गयी है.
नाला निर्माण के टेंडर में त्रुटि, विभाग ने वापस भेजी फाइल
नगर विकास विभाग ने योजना शाखा को भेजा शोकाॅज, मंत्री भी नाराज
इसके पहले भी एक बार लौटी थी टेंडरवाली फाइल
हजारों की आबादी को अभी और झेलनी होगी परेशानी
नाला निर्माण में क्या परेशानी है और यह इसमें देरी क्यों हो रही है, इसको लेकर नगर आयुक्त से पूछा गया है. नाला निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा, ताकि लोगों को इस इस बारिश में परेशानी का सामना न करना पड़े.
महेश्वर हजारी, मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग
निगम टेंडर की फाइल सही तरीके से नहीं तैयार कर रही है. निगम के इंजीनियर को काम की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि निगम साजिश के तहत नाला निर्माण में देरी कर रहा है, ताकि सरकार और विधायक की बदनामी हो.
अजीत शर्मा, नगर विधायक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement