भागलपुर: ज्यों-ज्यों लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों हर वर्ग व विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. सैंडिस कंपाउंड में रोजाना पेंशनर समाज के लोग टहलने आते हैं. उनमें भी लोकसभा चुनाव में किस उम्मीदवार को भागलपुर का सांसद होना चाहिए.
किस दल में जनता के प्रति अधिक निष्पक्षता है, किस दल में अधिक से अधिक दोषमुक्त उम्मीदवार को उतारा जा रहा है, कौन सी विचारधारा आम जनता के हित में अधिक है. आदि-आदि चर्चा हो रही है. सभी लोगों का एक ही मत है कि जो प्रत्याशी पहले क्षेत्र का विकास कर चुका है और आगे भी विकास की उम्मीद दिख रहा हो. उन्हें ही मतदान किया जायेगा. सेवानिवृत्त शिक्षक दशरथ प्रसाद सिंह भ्रष्टाचार मुद्दे पर वोट करेंगे.
चंद्रशेखर गुप्ता का मतदान का मुद्दा ईमानदार नेता और क्षेत्र का विकास होगा. सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश चंद्र सिन्हा ने बताया ऐसे नेता को चुनेंगे, जो विकास के साथ-साथ क्षेत्र में भाई-चारा बनाये रखता हो. सेवानिवृत्त बैंककर्मी सत्य नारायण मिश्र का मानना है अपराध मुक्त समाज बनाने में जिनकी भागीदारी हो, उन्हें ही मतदान किया जायेगा. दूसरे सेवानिवृत्त बैंककर्मी धनंजय पांडेय का मतदान मुद्दा क्षेत्र में जन सुविधा की पूर्ति कराना होगा. अवकाश प्राप्त ज्योतिष पांडेय, बैंक कर्मी दिनेश पांडेय का विकास और मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कराना मुद्दा है. सेवानिवृत्त खुफिया विभाग के अधिकारी राजेंद्र ठाकुर का मतदान का मुद्दा भ्रष्टाचार एवं महंगाई से निजात दिलाना होगा.