18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में शराब जब्त चार धंधेबाज गिरफ्तार

सन्हौला में 92 बाेतल शराब के साथ दो गिरफ्तार गोराडीह में 77 बोतल शराब पकड़ायी, दो गिरफ्तार गोराडीह : थाना क्षेत्र के पिथना मदरसा के समीप बुधवार को बाइक से बोरे मे भरकर ले जायी जा रही शराब ग्रामीणों ने पकड़ी. हलांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब लेकर जा रहे दोनों बाइक सवार […]

सन्हौला में 92 बाेतल शराब के साथ दो गिरफ्तार

गोराडीह में 77 बोतल शराब पकड़ायी, दो गिरफ्तार
गोराडीह : थाना क्षेत्र के पिथना मदरसा के समीप बुधवार को बाइक से बोरे मे भरकर ले जायी जा रही शराब ग्रामीणों ने पकड़ी. हलांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब लेकर जा रहे दोनों बाइक सवार फरार हो गये. बाद मे पुलिस ने दोनों को सबौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनकी पहचान अभी गुप्त रखी है. बोरे में 77 बोतल विदेशी शराब थी. पुलिस के मुताबिक शराब झारखंड क्षेत्र से लायी जा रही थी, जो गोराडीह तथा अन्य स्थानों पर खपाने की योजना थो. शाम करीब चार बजे गोराडीह भागलपुर मार्ग पर पिथना मदरसा के समीप लोगों ने बाइक से शराब ले जाते देखा. इधर इलाके के कुछ लोगों का कहना था
कि अवैध शराब के धंधे में चौकीदार भी लिप्त है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनो लोगों से पूछताछ की जा रही है. शराब के धंधे में लिप्त अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.
सन्हौला . सनोखर-महागामा मार्ग पर हाइस्कूल के पास बुधवार को सनोखर पुलिस थाना की पुलिस ने ऑटो से ले जायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक महिला सहित दो को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक संजय यादव और महिला ममता कुमारी दोनों सबौर के रहने वाले हैं. ऑटो पर 92 बोतल शराब लदी थी. बताया जा रहा है धंधेबाज इसे बिक्री के लिए सबौर ले जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें