भागलपुर : सांसद के घर पर बमबाजी मामला पूरी तरह से रंगदारी से जुड़ा हुआ था यह तो सामने आ चुका है. सांसद के पति से रंगदारी मांगने और उनके द्वारा अपराधियों को रंगदारी नहीं दिये जाने के बाद ही बमबाजी की योजना अपराधियों ने बनायी. सांसद के घर पर बमबाजी करने वालों में मो अकबर, मो नवी उर्फ नबिया, मो परवेज, मो हसन, मो बंटी, मो फिरोज, मो तुफेल, मो शाहिल उर्फ अलिया और मो जसीम उर्फ जस्सो शामिल थे.
सिम उपलब्ध कराने और पत्र लिखवाने का काम सौरभ ने किया था : सांसद के पति से रंगदारी मांगे जाने के मामले में कई लोग शामिल थे. सिम, मोबाइल उपलब्ध कराने और रंगदारी की मांग वाली चिट्ठी लिखवाने का काम सौरभ का था. सौरभ ने ही सुमित से रंगदारी मांगे जाने वाला पत्र लिखवाया. मो आजाद ने चिट्ठी को गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया. मोबाइल लेन देन का काम भी सौरभ ही किया करता था. उसने ही हसन को सिम उपलब्ध कराया था, जिससे रंगदारी मांगी गयी थी. हसन ही कॉल कर रंगदारी मांगता था.