21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की

भागलपुर : सांसद के घर पर बमबाजी मामला पूरी तरह से रंगदारी से जुड़ा हुआ था यह तो सामने आ चुका है. सांसद के पति से रंगदारी मांगने और उनके द्वारा अपराधियों को रंगदारी नहीं दिये जाने के बाद ही बमबाजी की योजना अपराधियों ने बनायी. सांसद के घर पर बमबाजी करने वालों में मो […]

भागलपुर : सांसद के घर पर बमबाजी मामला पूरी तरह से रंगदारी से जुड़ा हुआ था यह तो सामने आ चुका है. सांसद के पति से रंगदारी मांगने और उनके द्वारा अपराधियों को रंगदारी नहीं दिये जाने के बाद ही बमबाजी की योजना अपराधियों ने बनायी. सांसद के घर पर बमबाजी करने वालों में मो अकबर, मो नवी उर्फ नबिया, मो परवेज, मो हसन, मो बंटी, मो फिरोज, मो तुफेल, मो शाहिल उर्फ अलिया और मो जसीम उर्फ जस्सो शामिल थे.

सिम उपलब्ध कराने और पत्र लिखवाने का काम सौरभ ने किया था : सांसद के पति से रंगदारी मांगे जाने के मामले में कई लोग शामिल थे. सिम, मोबाइल उपलब्ध कराने और रंगदारी की मांग वाली चिट्ठी लिखवाने का काम सौरभ का था. सौरभ ने ही सुमित से रंगदारी मांगे जाने वाला पत्र लिखवाया. मो आजाद ने चिट्ठी को गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया. मोबाइल लेन देन का काम भी सौरभ ही किया करता था. उसने ही हसन को सिम उपलब्ध कराया था, जिससे रंगदारी मांगी गयी थी. हसन ही कॉल कर रंगदारी मांगता था.

एसएसपी मनोज कुमार ने इस मामले के उद्भेदन के लिए जो टीम बनायी थी वह सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के नेतृत्व में था. इसमें इशाकचक इंस्पेक्टर रामएकवाल यादव, जीरोमाइल थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी, बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, डीआइयू प्रभारी राजीव कुमार और एसआइ कौशल भारती एवं डीआइयू के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें