प्रशासनिक पहल. खौफ के साये में जी रहे फकरतकिया में फ्लैग मार्च, पदाधिकारियों ने कहा
Advertisement
निडर होकर रहें, बच्चों को स्कूल भेजें
प्रशासनिक पहल. खौफ के साये में जी रहे फकरतकिया में फ्लैग मार्च, पदाधिकारियों ने कहा पहले स्कूल घुस कर शिक्षक की हत्या फिर केस उठाने के लिए डेकोरेशन कारोबारी के घर चढ़कर उसकी हत्या के प्रयास में गोलीबारी किये जाने की घटना से खौफ के साये में जी रहे फकरतकिया बाबू टोला कमलाकुंड के लोगों […]
पहले स्कूल घुस कर शिक्षक की हत्या फिर केस उठाने के लिए डेकोरेशन कारोबारी के घर चढ़कर उसकी हत्या के प्रयास में गोलीबारी किये जाने की घटना से खौफ के साये में जी रहे फकरतकिया बाबू टोला कमलाकुंड के लोगों में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए सोमवार को पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने गांव में फ्लैग मार्च किया.
गोपालपुर : एसडीओ डाॅ आदित्य प्रकाश, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में सर्किल इंसपेक्टर उमाशंकर सिंह, नवगछिया के थानाध्यक्ष ई सुधांशु कुमार, गोपालपुर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष शिव शंकर किनारी, रंगरा ओपी प्रभारी सुचित कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष एके आजाद व खरीक थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, गोपालपुर की बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव, सीओ अनिल कुमार बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस जवान गांव पहुंचे.
मुखिया मीतु कुमारी के दरवाजे के पास से फ्यूल सेंटर व गैस एजेंसी, गोपालपुर मियां टोली होते हुए बंद पड़े स्कूल परिसर में पहुंचे. इस दौरान पदाधिकारियों ने घर-धर जाकर ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. ग्रामीणों से अपने-अपने बच्चों को विद्यालय भेजने का अनुरोध किया. इस पर ग्रामीणों ने कहा शिक्षकों के नहीं आने के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं. इधर प्रशासनिक पदाघिकारियों के इस कदम का ग्रामीणों ने स्वागत किया है.
नहीं खुला स्कूल : हालांकि मंगलवार को भी विद्यालय का ताला नहीं खुला. शिक्षक विद्यालय नहीं आये.
एक अप्रैल को अपराधियों ने मध्य विद्यालय कमलाकुंड घुसकर शिक्षक शंभु मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के कुछ दिन बाद केस उठाने की धमकी देते हुए अपराधियों ने डेकोरेशन कारोबारी बिहारी मंडल की हत्या की नीयत से उसके घर चढ़कर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इसके घटना से पहले से ही खौफ के साये में जी रहे लोग और डर गये हैं.
शिक्षक की हत्या के बाद से बंद पड़ा है स्कूल : शिक्षक की हत्या के बाद से मध्य विद्यालय कमलाकुंड और उसी में संचालित प्राथमिक विद्यालय में ताले लटके हुए हैं. भय के कारण शिक्षकों ने वहां जाने से भी इनकार कर दिया है. अभी तक शिक्षक की हत्या के सभी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. नामजद आरोपितों में से एक मुन्ना शर्मा पर ही अपने सहयोगियों के साथ बिहारी मंडल के घर पर गोलीबारी करने का आरोप है.
पचगछिया में भी फ्लैग मार्च
पचगछिया बाजार में भी पदाधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया. यहां भी दो पक्षों में विवाद के कारण तनाव का माहौल था.
कई लोगों ने अपने परिवार भेज दिये हैं दूसरी जगह : शिक्षक की हत्या के बाद उनकी विधवा, शिक्षक रंजीत मंडल, बिहारी मंडल के अलावा गांव के कई लोगों ने अपने परिवारों को फकरतकिया बाबू टोला कमलाकुंड से सुरक्षित जगहों पर भेज दिया है.
पहले शिक्षक की हत्या, फिर कारोबारी के घर फायरिंग से है दहशत
कहते हैं एसडीओ
विद्यालय परिसर में एसडीओ ने कहा ग्रामीणों के मन से भय निकालने के लिए यह फ्लैग मार्च किया गया. लोगों से निडर होकर रहने तथा अपने बच्चों को विद्यालय भेजने को कहा गया है. दोनों विद्यालय के शिक्षकों से भी फिर से बात कर उनसे विद्यालय खाेलने को कहा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement