18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज में जुटेंगे भाजपा के दिग्गज लोकसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दो व तीन को आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री सहित संगठन के राष्ट्रीय नेता होंगे बैठक में शामिल पिछले चुनाव में कोसी व सीमांचल में पार्टी का रहा था खराब प्रदर्शन भागलपुर : पिछले लोकसभा चुनाव में सीमांचल व कोसी में हुई हार को भाजपा दोहराना नहीं चाहती. यही कारण है कि […]

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दो व तीन को

आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री सहित संगठन के राष्ट्रीय नेता होंगे बैठक में शामिल
पिछले चुनाव में कोसी व सीमांचल में पार्टी का रहा था खराब प्रदर्शन
भागलपुर : पिछले लोकसभा चुनाव में सीमांचल व कोसी में हुई हार को भाजपा दोहराना नहीं चाहती. यही कारण है कि अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टी अभी से जुट गयी है. पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दो व तीन मई को किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में होगी. बैठक में प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ-साथ आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री व
किशनगंज में जुटेंगे…
संगठन के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र देंगे. बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा के साथ ही लोस चुनाव में जीत की रणनीति तय होगी. दो दिनों तक चलनेवाली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, राजीव प्रताप रूढ़ी, रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव सहित प्रभारी भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, सीआर पाटिल, िदनेश शर्मा भी शामिल होंगे. स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. सोमवार को नवगठित 19 िवभाग व प्रकल्पों की बैठक राष्ट्रीय प्रभारी अरविंद मेनन की उपस्थिति में होगी.
आज आयेंगे राधामोहन, सुशील मोदी व नित्यानंद राय : पहली बार किशनगंज में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद ने कहा कि किशनगंज में बैठक होना कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का विषय है. सभी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. जिलाध्यक्ष के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सोमवार की शाम तक किशनगंज पहुंच जायेंगे. मंगलवार से शुरू होनेवाली बैठक का जायजा लेंगे व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव, सांसद अश्विनी चौबे, डाॅ सीपी ठाकुरगंज समेत प्रदेश के करीब 600 पदाधिकारी शामिल होंगे. नेताओं के स्वागत के लिए बंगाल सीमा से लेकर पश्चिम पाली और बाजार से लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज तथा सर्किट हाउस, तेरापंथ भवन एवं शहर के सभी होटलों तक झंडे, बैनर व तोरण द्वार लगाये गये हैं.
आगामी लोस चुनाव में जीत का देंगे मंत्र : पिछले लोकसभा चुनाव में किशनगंज सहित पूर्णिया, कटिहार, सुपौल व मधेपुरा, भागलपुर व बांका लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में भी भागलपुर, बांका, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल व मधेपुरा की विस सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं था. यही कारण है कि पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में कोई चूक नहीं करना चाहती है. भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद का कहना है कि देश में 125 संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी की पिछले चुनाव में हार हुई थी. पार्टी इन क्षेत्रों में विशेष फोकस कर रही है.
भाजपा ही मुसलिमों की हितैषी : जायसवाल
प्रदेश कार्यसमिति बैठक को लेकर तैयारियों की कमान संभाल रहे विधान पार्षद सह भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बैठक में चर्चा होगी. किशनगंज की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है. कांग्रेस ने आजादी के बाद से अब तक मुसलिमों में भय पैदा कर वोट बटोरा. उसके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया. यूपी चुनाव में जीत व मुसलिम मतदाताओं का पार्टी के पक्ष में आना, इस बात का संकेत है कि अब कांग्रेस की दाल नहीं गलनेवाली. भाजपा धर्म व जाति के आधार पर राजनीति नहीं करती. प्रधानमंत्री का संदेश है कि सबका साथ, सबका विकास. कार्यकर्ता इसी मंत्र को मानते हैं. 2019 में एक नया भारत का निर्माण हो. इसके लिये अभी से कार्यकर्ता जुट गये हैं. बैठक के माध्यम से हम कांग्रेस का झूठ लोगों को सामने लायेंगे और बतायेंगे कि भाजपा ही मुसलिमों की हितैषी है.
बैठक का राजनैतिक महत्व व मतलब भी : किशनगंज में कार्यसमिति की बैठक का राजनैतिक महत्व व मतलब भी है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में यह दूसरी कार्यसमिति की बैठक है. पहली बैठक सीवान में हुई थी. दोनों बैठक पटना से बाहर हुई है. दो मई को शाम 3 बजे से कार्यसमिति की बैठक शुरू होगी. समापन सत्र तीन मई को है. 2 मई को कार्यसमिति की बैठक के पहले जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक होगी. कार्यसमिति की बैठक में तीन प्रस्ताव रखा जायेगा. जिसमें कृषि, राजनैतिक व अति पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से संबंधित प्रस्ताव शामिल है. किशनगंज में बैठक होने से इसका राजनैतिक महत्व बढ़ गया है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सीमांचल में बुरी तरह मात खानी पड़ी थी. सीमांचल व इससे सटे तीन लोकसभा सीट जिस पर भाजपा का कब्जा था व छिन गया. भाजपा सीमांचल में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है. भाजपा की कार्यसमिति की बैठक पर अन्य दलों की भी नजर है. बैठक के एक दिन पहले यानी 1 मई को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी.
कार्यसमिति की बैठक के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में मंच निर्माण में लगे मजदूरों को दिशा-निर्देश देते भाजपा विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें