भागलपुर : जगदीशपुर, कजरैली और सन्हौला की तरह अब तिलकामांझी-बरारी रोड में भी बालू के गोली चल सकती है. इस रोड में पिछले दो साल से बालू डंप और ट्रैक्टर से बालू बेचने को लेकर बोली चलती है. इसकी पृष्टभूमि भी बनने लगी है. किसी भी दिन बालू के खेल में गोली चल सकती है. हर दिन सुबह में इस मार्ग पर दर्जनों बालू लदे ट्रैक्टर सड़क के दोनाें किनारे खड़े कर दिये जाते हैं. ये बालू सन्हौला, जगदीशपुर और कजरैली इलाके से लाये जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों का मानें ताे यह सब पुलिस की मदद से किया जा रहा है. बदले में पुलिस काे भी हिस्सा मिल रहा है. इस रोड में बालू लदे ट्रैक्टरों के कारण स्कूलों बच्चों के साथ किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. इस रोड में एक दर्जन से अधिक बालू लदे ट्रैक्टर सड़क के दाेनों किनारे लगे रहते हैं और बालू की बिक्री की लिए बोली लगायी जाती है. इस दौरान अगर कोई अभिभावक ट्रैक्टर हटाने या साइड होकर बालू बेचने की बात कहता है तो ये लोग आंख तरेरने लगते हैं. पहले ये ट्रैक्टर स्कूल के बगल में ही लगाये जाते थे. अब इस जगह पर लगाने लगे हैं.