भागलपुर : रविवार को जिस युवक की बरात जानी थी, उस युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है. पिता, बड़े पिताजी और फूफा थाना-थाना जाकर अपने बेटे की खोज कर रहे हैं. रविवार को तीनोंं ने कोतवाली थाना पहुंचे और अपने युवक के गुम होने का सनहा दर्ज कराया. तीनों की आंखे नम थी. इन तीनों पर अमरेश यादव को खोजने के साथ परिवार को भी देखना है. थाना में सनहा कराने आये अमरेश के पिता, बड़े पिताजी और फूफा ने बताया कि अमरेश यादव 20 अप्रैल को अपने घर से भागलपुर के सोनापट्टी में एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में काम करने गांव के ही दो दोस्तों के साथ घर से निकला.
भागलपुर बस स्टैंड पर उतर कर अपनेे तीनों दोस्तों को कहा कि मैं आ रहा हूं, तुम मेरा टिफिन लेकर आगे जाओ. लेकिन फिर वह न तो दुकान ही लौटा, न ही घर ही वापस आया. अमरेश के पिता ने बताया कि वह चार साल से सोनापट्टी में सोने की दुकान में काम करता था. हर दिन घर से दुकान आता फिर घर वापस लौट आता. उन्होंने बताया कि उसे साढ़े सात हजार रुपये पगार मिलते थे, जिससे घर चलता था. भाइयों में वह दूसरे नंबर पर था. आज उसकी बरात जाने वाली थी, कहां चला गया बेटा. तीनों लोग इस उम्मीद के साथ कोतवाली थाना आये हुए थे कि मेरा बेटा जरूर वापस घर लौटेगा.