लापरवाही. कजरैली में बालू डंप कर रात में ट्रकों में हो रहा लोड
Advertisement
बालू का अवैध काराेबार जारी
लापरवाही. कजरैली में बालू डंप कर रात में ट्रकों में हो रहा लोड ट्रैक्टर में बालू लोड कर विभिन्न जगहों पर डंप किया जा रहा भागलपुर : सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद जिले के कई थाना क्षेत्रों में बालू का अवैध कारोबार जारी है. कजरैली, सजौर और जगदीशपुर थाना क्षेत्रों में बालू का अवैध […]
ट्रैक्टर में बालू लोड कर विभिन्न जगहों पर डंप किया जा रहा
भागलपुर : सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद जिले के कई थाना क्षेत्रों में बालू का अवैध कारोबार जारी है. कजरैली, सजौर और जगदीशपुर थाना क्षेत्रों में बालू का अवैध खनन, भंडारण और उठाव धड़ल्ले से हो रहा. बालू के अवैध धंधे की सूचना मिलने पर एसएसपी मनोज कुमार, सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर रविवार की रात कजरैली सहित अन्य थाना क्षेत्रों में रेड करने गये. एसएसपी का कहना है कि किसी भी जगह से इस तरह की न तो शिकायत मिली और न ही कहीं बालू डंप देखा गया.
50 मजदूर लगा कर काम करते हैं
रविवार को दिन में सजौर थाना क्षेत्र के कठौन में बालू का अवैध खनन इस तरह हो रहा था जैसे किसी ने ठेके पर वह घाट ले लिया हो. लगभग 50 मजदूर बालू के खनन में लगे हुए थे. ट्रैक्टर में बालू लोड किया जा रहा था. वहां मौजूद लोगों से पूछा गया तो उनका कहना था कि ट्रैक्टर में बालू लोड कर वे कजरैली के विभिन्न इलाके में बालू डंप कर देंगे और रात में वहां से ट्रक में लोड किया जायेगा. बालू का अवैध कारोबार इस स्तर पर हो रहा इसकी खबर पुलिस को न हो, यह विश्वास करने लायक बात नहीं लगती.
सोमवार को भी काराेबार जारी रहा
रविवार को वरीय पुलिस अधिकारियों ने बालू के अवैध कारोबार को लेकर छापेमारी की पर कुछ हाथ नहीं लगा. जबकि सोमवार को फिर से बालू का अवैध खनन, भंडारण और उठाव जारी रहा.
कजरैली थाना क्षेत्र के कुछ बगीचों में बालू का भंडारण किया जा रहा. शाम सात बजते ही वहां पर ट्रक लगना शुरू हो जाता है. रात के आठ बजते ही बालू को ट्रकों में लोड करना शुरू हो जाता है.
इन इलाकों में बालू का अवैध खनन, भंडारण और उठाव हाे रहा
सजौर के कठौन में बालू का अवैध खनन हो रहा जबकि कजरैली के केलापुर, कुमरत मोड़ सिमरिया के पास बगीचा में, तेतरिया गांव के बगीचा में, सौखर, तमौनी के पास, करहरिया, तेलीडीह आदि जगहों पर बालू का भंडारण और वहीं से रात में उठाव हो रहा. जगदीशपुर में भी कई जगहों पर बालू का अवैध खनन, भंडारण और उठाव हो रहा.
बालू माफिया का आदमी रोड पर रहता है जो किसी तरह की गतिविधि होने पर तुरंत उन्हें सूचना देता है. कई बार पास में ही पुलिस की गाड़ी देखी गयी है पर किसी तरह की कार्रवाई
नहीं हुई.
सजौर के कठौन में दिनदहाड़े बालू का हो रहा अवैध खनन, एसएसपी ने किया रेड
एसएसपी मनोज कुमार, सिटी डीएसपी और लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने रविवार की रात कजरैली और सजौर में रेड किया, कुछ नहीं मिलने की बात एसएसपी ने कही
जगदीशपुर के भी कई इलाकों में बालू का अवैध खनन और भंडारण होने की बात सामने आ रही
बालू के अवैध कारोबार पर सरकार सख्त, शामिल पाये जाने पर थानाध्यक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया जा चुका है
बालू का अवैध कारोबार कहीं पर हो रहा है तो उसे हर हाल में रोका जायेगा और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. संलिप्त पाये जाने वाले पुलिस अधिकारी और जवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. एसएसपी अपनी टीम लेकर रविवार की रात छापेमारी में कई जगह गये थे.
सुशील मानिसंह खोपड़े, आइजी भागलपुर जोन
बालू के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर रविवार की रात मैं दो डीएसपी के साथ कजरैली के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों के इलाके में गया. कहीं से भी बालू के अवैध कारोबार की न तो सूचना मिली और न ही बालू डंप दिखा. अगर कहीं छिपा कर ऐसा किया जा रहा तो स्थानीय लोगों की मदद लेकर बालू माफिया तक पहुंचा जायेगा. इस तरह के कारोबार पाये गये तो थानाध्यक्ष जिम्मेवार होंगे.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement