18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडवोकेट एक्ट का बिल जलाया

भागलपुर: विधि आयेाग के एडवोकेट एक्ट के प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ शुक्रवार को जिला विधिज्ञ संघ परिसर में अधिवक्ताओं ने बिल की प्रतियां जलायी. संघ के सदस्यों ने विधि आयोग की सिफारिशों की भर्त्सना भी की. अधिवक्ताओं ने देशव्यापी आह्वान से हट कर विरोध में दिन भर न्यायिक कार्यों से अलग रखा. हालांकि देशव्यापी आह्वान […]

भागलपुर: विधि आयेाग के एडवोकेट एक्ट के प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ शुक्रवार को जिला विधिज्ञ संघ परिसर में अधिवक्ताओं ने बिल की प्रतियां जलायी. संघ के सदस्यों ने विधि आयोग की सिफारिशों की भर्त्सना भी की. अधिवक्ताओं ने देशव्यापी आह्वान से हट कर विरोध में दिन भर न्यायिक कार्यों से अलग रखा. हालांकि देशव्यापी आह्वान के तहत बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने लंच के बाद न्यायिक कार्यों से अलग रहने के लिए कहा था.

संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार से मिल कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
संघ परिसर में आंदोलन के दौरान अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने कहा कि यह बिल वकालत पेशे की स्वतंत्रता का हनन है. बिल में अधिवक्ताओं की लगाम जजों के हाथों में देने की साजिश की गयी है. इसे कतई बरदाश्त नहीं करेंगे.

राज्य बार काउंसिल के उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडेय ने कहा कि अधिवक्ताओं ने विधि आयोग की सिफारिश का शुरू में भी विरोध किया था. केंद्र सरकार एडवोकेट एक्ट में चोरी-छिपे संशोधन कर वकालत पेशे की गरिमा को गिराना चाहती है, जो नहीं होगा. काउंसिल के सदस्य प्रेमनाथ ओझा ने कहा कि विधि आयोग अधिवक्ताओं का अधिकार अपने हाथ में लेना चाहती है. इस बारे में चरणबद्ध आंदोलन चलायेंगे. महासचिव संजय कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार एडवोकेट एक्ट के प्रस्तावित संशोधन की आड़ में अधिवक्ता की स्वतंत्रता पर हमला है. यह एक्ट संसोधन अधिवक्ता के सम्मान के खिलाफ है. प्रभारी डीएम सह डीडीसी अमित कुमार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के दौरान महासचिव के अलावा संयुक्त सचिव अजय कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुनील शर्मा, रामनाथ गुप्ता, सुधीर कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, योगेश नाथ पांडेय, संजीव कुमार सिन्हा, मो मजहरुल हक, निखिल कुमार सिंह रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें