21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ के 300 छात्रों का भविष्य दावं पर

भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज के पास आउट तीन सौ छात्र वकालत पेशा से वंचित हो सकते हैं. छात्रों का भविष्य दावं पर लगा है. बिहार बार काउंसिल ने लॉ पास कर चुके छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने से मना कर दिया है. छात्रों ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था. काउंसिल ने उसे लौटा दिया. […]

भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज के पास आउट तीन सौ छात्र वकालत पेशा से वंचित हो सकते हैं. छात्रों का भविष्य दावं पर लगा है. बिहार बार काउंसिल ने लॉ पास कर चुके छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने से मना कर दिया है.

छात्रों ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था.
काउंसिल ने उसे लौटा दिया. काउंसिल के अधिकारी ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गयी है. कॉलेज ने बकाया 33 लाख की राशि अब तक बार काउंसिल ऑफ इंडिया में जमा नहीं की है. काउंसिल ऑफ इंडिया से हरी झंडी मिलने पर ही लॉ पास कर चुके छात्रों का बिहार बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. इसे लेकर छात्र बुधवार को लॉ कॉलेज के प्राचार्य से मिलने पहुंचे थे. रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने से छात्रों में उबाल था. मामले को लेकर कुछ देर के लिए छात्र उग्र भी हो गये थे.
छात्रों के उग्र हाेने की सूचना मिलने पर प्राचार्य छात्रों से मिले. उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि तीन से चार दिनों के अंदर समस्या का हल निकाला जायेगा. बार काउंसिल ऑफ इंडिया से इस संबंध में बात करेंगे. छात्र सत्यम कुमार, उमर अरशद, आशीष कुमार, विष्णु, मनीष कुमार, शशि कुमार आदि छात्रों ने बताया कि सत्र 2013-16 के अंतर्गत लॉ की डिग्री मिल गयी है. वकालत पेशा शुरू करने के लिए मार्च 2017 से ही रजिस्ट्रेशन के लिए पटना का चक्कर लगा रहे हैं.
लेकिन बिहार बार काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन करने से मना कर दिया है. कारण पूछने पर काउंसिल के वरीय अधिकारी बताते हैं कि कॉलेज द्वारा बकाया 33 लाख रुपये की राशि बार काउंसिल ऑफ इंडिया में जमा नहीं की गयी है. कॉलेज को काउंसिल से मान्यता नहीं है. सत्र 2012 तक के छात्रों का ही रजिस्ट्रेशन किया गया है. यदि जल्द कुछ नहीं किया जाता है,
तो सत्र 2014-17, 2015-18 के छात्रों की भी परेशानी बढ़ सकती है. छात्रों ने बताया कि कॉलेज द्वारा बार काउंसिल के नाम पर अलग से एक हजार प्रति छात्र वसूला जाता है. छात्रों से आनेवाले पैसे काउंसिल में क्यों नहीं जमा किया गया. छात्रों ने बताया कि छह दिन पूर्व भी प्राचार्य से मिल कर समस्या से अवगत कराया था. कॉलेज प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है. छात्रों द्वारा कॉलेज प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है. इस बीच समस्या का हल नहीं किया गया, तो छात्र कॉलेज में अनिश्चितकालीन बंदी करेंगे.
छात्रों की समस्या को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव से बात की गयी है. सचिव ने भरोसा दिलाया है कि प्रोविजनल एफिलिएशन भेज दिया जायेगा. एक-दो दिन के अंदर इसकी सूचना कॉलेज को मिल जायेगी. स्टेट बार काउंसिल की गलती के कारण छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है. मान्यता से जुड़ी सारी प्रक्रिया बार काउंसिल ऑफ इंडिया करती है. स्टेट बार काउंसिल का यह काम नहीं है.
डॉ एसके पांडे, प्राचार्य, टीएनबी लॉ कॉलेज
काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन का आवेदन लौटाया
टीएनबी लॉ कॉलेज द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंडिया में 33 लाख रुपये जमा नहीं करने का मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें