18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों पक्ष शांति बहाली पर हुए राजी

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के गृहस्थ और टिकिया टोला के लोगों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में 40 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद दोनों मुहल्ले में तनाव है. सोमवार को बरारी पुलिस […]

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के गृहस्थ और टिकिया टोला के लोगों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से बरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में 40 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद दोनों मुहल्ले में तनाव है. सोमवार को बरारी पुलिस ने दोनों टोला के लोगों के साथ बरारी उर्दू प्राथमिकी विद्यालय में शांति समिति की बैठक की.

बैठक में एक पक्ष के घायल नूर व उनके पक्ष के लोग शामिल नहीं हुए. बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद पति मो जाफर ने की. इसमें बरारी थाने के एसआइ अख्तर हुसैन, विनोद कुमार झा व मुहल्लेवासी शामिल हुए. दोनों पक्ष शांति बहाली पर राजी हुए. साथ ही पुलिस से अनुरोध किया है कि मामला समझौता होने तक किसी पक्ष के लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाये. एक पक्ष के लोग के बैठक में शामिल नहीं होने के कारण अनिर्णय की स्थिति बनी रही. पार्षद पति जाफर अनुपस्थित पक्ष से बात करने के लिए अस्पताल भी गये. लेकिन घायल होने के कारण बात नहीं हो पायी.

बता दें कि दो बच्चों की लड़ाई के कारण बरारी के गृहस्थ टोला और टिकिया टोला के लोगों के बीच रविवार की सुबह भिड़ंत हो गयी थी. दोनों ओर से एक -दूसरे पर की गयी रोड़ेबाजी में दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें