21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 फीट तक नीचे चला गया जलस्तर

खतरे की घंटी. शहर में मुख्य इलाकों में तेजी से घट रहा जलस्तर, कई मोहल्लों में चापानल फेल भागलपुर : जरूरत से ज्यादा दोहन के चलते जलस्तर लगातार घट रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल फरवरी और मार्च में भूगर्भ का जलस्तर 14 से 16 फीट ज्यादा नीचे गिरा है. पिछले साल […]

खतरे की घंटी. शहर में मुख्य इलाकों में तेजी से घट रहा जलस्तर, कई मोहल्लों में चापानल फेल

भागलपुर : जरूरत से ज्यादा दोहन के चलते जलस्तर लगातार घट रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल फरवरी और मार्च में भूगर्भ का जलस्तर 14 से 16 फीट ज्यादा नीचे गिरा है. पिछले साल 29 फरवरी को तिलकामांझी थाना क्षेत्र में जलस्तर 71 फीट छह इंच पर था.
इस साल 20 फरवरी काे लिये गये रीडिंग के अनुसार भू-गर्भ का जलस्तर 14 फीट पांच इंच नीचे गिर कर 85 फीट 11 इंच पर पहुंच गया है. पिछले साल 28 मार्च को सैंडिस कंपाउंड क्षेत्र का जलस्तर 61 फीट नौ इंच पर था, जो इस साल मार्च में 16 फीट पांच इंच नीचे गिर गया. यहां जलस्तर 78 फीट दो इंच तक पहुंच चुका है. जलस्तर गिरने का सिलसिला थमा नहीं है. यही स्थिति रही तो पानी के लिए भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
हफ्ते में एक इंच नीचे गिर रहा जलस्तर
बढ़ती गरमी के चलते हफ्ते में एक इंच जलस्तर नीचे गिर रहा है. पिछले सप्ताह 20 मार्च की रीडिंग के अनुसार संयुक्त परिसर क्षेत्र में जलस्तर 82 फीट एक इंच पर था. इस सप्ताह 10 अप्रैल की रीडिंग के अनुसार जलस्तर 82 फीट तीन इंच पर चला गया है. सैंडिस कंपाउंड क्षेत्र में भी 20 मार्च की रीडिंग में 78 फीट दो इंच थी, जो एक इंच नीचे जाने से अब यह 78 फीट तीन इंच पर पहुंच गयी है.
तिलकामांझी क्षेत्र का
हाल बुरा
तिलकामांझी थाना क्षेत्र में जलस्तर तेजी से गिर रहा है. यहां सप्ताह भर में आठ इंच तक जलस्तर गिरने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. 20 मार्च की रीडिंग में जलस्तर 86 फीट पर था. 10 अप्रैल की रीडिंग में आठ इंच जलस्तर नीचे जाने से यह 86 फीट आठ इंच तक पहुंच चुका है. इससे पहले 27 फरवरी को जलस्तर 85 फीट 11 इंच पर था.
न पाइप बिछा न सुधरी शहर की जलापूर्ति व्यवस्था, पानी की व्यवस्था के लिए लोगों को करनी पड़ती है मशक्कत
तिलकामांझी थाना क्षेत्र : तीन साल का तुलनात्मक जलस्तर
वर्ष 2016
अधिकतम जलस्तर 86 फीट छह इंच
वर्तमान जलस्तर (10 अप्रैल)
तिलकामांझी थाना क्षेत्र
86 फीट आठ इंच
संयुक्त भवन क्षेत्र
82 फीट तीन इंच
सैंडिस कंपाउंड क्षेत्र
78 फीट तीन इंच
शहर में भू-गर्भ का जलस्तर तेजी से गिरता जा रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल जलस्तर और नीचे आया है. यह यहां तक ही नहीं थमा है, बल्कि साप्ताहिक आठ इंच तक जलस्तर नीचे गिर रहा है. अत्यधिक दोहन होने से जलस्तर गिरता जा रहा है. वर्षा के पानी के संरक्षण के ठोस उपाय करने होंगे, तभी घटते जलस्तर को रोक पाना मुमकिन होगा. लोगों को भी जल संरक्षित करने के प्रति सजग होना पड़ेगा.
रंजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल भागलपुर (पश्चिमी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें