भागलपुर : शहर में गंभीर पेयजल संकट है. शहर का कोई वार्ड व मुहल्ला ऐसा नहीं, जहां पानी पर्याप्त मिलता हो. पेयजल संकट को लेकर शहर के विभिन्न मोहल्लों की पड़ताल की गयी. कहीं पानी के लिए चिलचिलाती धूप में प्याऊ पर बच्चों व महिलाओं की लाइन लगी मिली तो कहीं टैंकर का पानी खत्म हो गया.
Advertisement
जहां देखो, वहीं पानी के लिए मारामारी
भागलपुर : शहर में गंभीर पेयजल संकट है. शहर का कोई वार्ड व मुहल्ला ऐसा नहीं, जहां पानी पर्याप्त मिलता हो. पेयजल संकट को लेकर शहर के विभिन्न मोहल्लों की पड़ताल की गयी. कहीं पानी के लिए चिलचिलाती धूप में प्याऊ पर बच्चों व महिलाओं की लाइन लगी मिली तो कहीं टैंकर का पानी खत्म […]
मुंदीचक में सरकारी नल पर भीड़ : शहर के मध्य क्षेत्र स्थित मुंदीचक में सरकारी नल पर रविवार को इतनी भीड़ थी कि कई लोगों को बिना पानी वापस लौटना पड़ा. सुबह आठ बजे से ही यह स्थिति थी. पटल बाबू रोड से भीखनपुर मार्ग पर स्थित मुंदीचक महादलित टोला में सरकारी नल पर भीड़ लगी रही.
निजी बोरिंग से पानी ले रहे थे हसनाबाद के लोग : चंपानगर क्षेत्र में हसनाबाद के लोग साढ़े 11 बजे निजी बोरिंग से पानी की व्यवस्था कर रहे थे. यहां के पार्षद खुद इस बात को लेकर चिंतित हैं. मो जावेद ने बताया कि कभी मसजिद के बोरिंग से, तो कभी मानवता के नाते निजी बोरिंग वाले पानी देते हैं.
गंदा पानी के लिए भी लगी थी लाइन : वार्ड 50 अंतर्गत कुतुबगंज चौक पर दोपहर एक बजे गंदा पानी के लिए भी लोगों की भीड़ लगी थी. यहां के भानु साह ने बताया कि यहां पर पांच-पांच मिनट पर पानी आता है. पानी पीने लायक नहीं है. अभी नहाने व अन्य काम के लिए इस पानी का उपयोग करते है. आर्थिक रूप से समृद्ध लोग खरीद कर पानी पीते हैं. यहां पर सिकंदरपुर टंकी से पानी आता है. बीच में पाइपलाइन में लिकेज है.
वारसलीगंज में प्याऊ के पास भीड़ : वार्ड 49 व 51 के लोगों की वारसलीगंज ठाकुरबाड़ी स्थित प्याऊ पर दोपहर में पानी के लिए भीड़ लगी रही. यहां के लोगों ने बताया प्याऊ पर दिन भर भीड़ लगी रहती है.
प्रभात पड़ताल
कहीं पानी के लिए चिलचिलाती धूप में प्याऊ पर लग रही लाइन, कहीं टैंकर का पानी पड़ रहा है कम
गरमी में जलस्तर नीचे चला गया है. दो माह तक थोड़ी दिक्कत होगी. इसके बाद भी प्रयास कर रहे हैं. जहां से सूचना मिलती है, वहां पानी टैंकर भेज रहे हैं.
शशि मोहन, प्रोजेक्ट मैनेजर, पैन इंडिया
इशाकचक पासी टोला में मची रही मारामारी
इशाकचक पासी टोला में 20 दिनों से नल से नाले का काला पानी निकलने के कारण टैंकर की व्यवस्था की गयी थी. रविवार को दोपहर दो बजे महिला, बच्चे व पुरुष अपने-अपने बरतन लेकर पहले पानी लेने की कोशिश में लगे थे. शशि कुमार ने बताया कि प्रतिदिन टैंकर आता है, लेकिन इससे सभी को पीने का भी पानी नहीं मिल पाता है. यहां पर 500 की आबादी है. यहां के लोग नहाने के लिए प्याऊ-प्याऊ भटकने को विवश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement