जिप की विशेष बैठक : गाइडलाइन पर असमंजस
Advertisement
सात करोड़ 79 लाख की मांगी योजनाएं
जिप की विशेष बैठक : गाइडलाइन पर असमंजस जिला परिषद सभागार में पंचम राज्य वित्त आयोग की बजट पर चर्चा राजस्व बढ़ाने को लेकर ग्रामीण स्तर पर बनाये विवाह भवन, होगी बुकिंग भागलपुर : जिला परिषद सभागार में गुरुवार को विशेष बैठक में सात करोड़ 79 लाख रुपये की राशि के लिए विभिन्न पार्षदों से […]
जिला परिषद सभागार में पंचम राज्य वित्त आयोग की बजट पर चर्चा
राजस्व बढ़ाने को लेकर ग्रामीण स्तर पर बनाये विवाह भवन, होगी बुकिंग
भागलपुर : जिला परिषद सभागार में गुरुवार को विशेष बैठक में सात करोड़ 79 लाख रुपये की राशि के लिए विभिन्न पार्षदों से योजनाएं मांगी गयी. प्रत्येक पार्षद के वार्ड में 25 लाख रुपये के काम होंगे. इसमें नाला, पीसीसी सड़क, पानी की पाइप लाइन बिछाने जैसे प्रोजेक्ट मांगे गये हैं. हालांकि, अभी तक सरकार की गाइडलाइन में योजना के प्रकार को स्पष्ट नहीं किया गया है. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने एक से दो दिनों के अंदर गाइडलाइन आने की बात कही. विशेष बैठक में राजस्व बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई. कहा कि एक-एक कट्ठा जमीन दान में लेकर वहां विवाह भवन बनायेंगे. इसकी बुकिंग से जिला परिषद को कमाई हो जायेगी.
जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने कहा कि सरकार ने फरवरी व मार्च में पंचम राज्य वित्त आयोग व अनुदान की राशि भेजी थी. मगर राशि खर्च करने संबंधी गाइड लाइन नहीं जारी किया. इस कारण राशि होने के बावजूद कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अनुदान राशि के रूप में दो लाख 55 हजार से अधिक रुपये ई-गर्वनेंस पर खर्च होंगे. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष आरती कुमारी, उप विकास आयुक्त अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
आंतरिक संसाधन को बढ़ायेंगे : ऐसे दुकानदारों को चिह्नित किया जायेगा जिन्होंने जिला परिषद से दुकानें आवंटित करवा कर किसी और उसे किसी और को चलाने के लिए दे दी हैं. उप विकास आयुक्त ने बताया कि सदर क्षेत्र में जिप की 125 दुकानें हैं. इनके बकाया के लिए दो जांच दल गठित है. यह दल प्रत्येक दुकान पर संचालन के विषय में जानकारी ले रहा है. बकायेदार को नोटिस थमाया जा रहा है, इस दौरान वीडियोग्राफी हो रही है. 20 अप्रैल को जांच दल अपनी रिपोर्ट देंगे.
पंचायत में आवास योजना की सूची चस्पा हो
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूची चस्पा किया जाये, ताकि ठगी के खेल से बचा सके. अगले 20 से 25 अप्रैल तक सभी ग्राम पंचायत में विभागीय दिशा निर्देश को लेकर आवास योजना का जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिप की विशेष बैठक में पार्षदों ने कहा कि डीएम से मनरेगा में जिप के योजना प्रस्तावित करने का पत्र भेजेंगे.
योगदान करनेवाले शिक्षक बढ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement