Advertisement
पेयजल संकट से मोहल्लों में हाहाकार
भागलपुर : ज्यों-ज्यों गरमी में तपिश बढ़ती जा रही है, त्यों-त्यों जलस्तर नीचे गिर रहा है. शहर के कई मोहल्लों में जलापूर्ति को लेकर हाहाकार मचने लगा है. 10 हजार की आबादी को सप्ताह भर से पानी नहीं : जगदीशपुर प्रखंड के गुड़हट्टा चौक से अमरपुर मार्ग स्थित इमामपुर पंचायत के सदरुद्दीनचक, चमेलीचक, मोअज्जमचक समेत […]
भागलपुर : ज्यों-ज्यों गरमी में तपिश बढ़ती जा रही है, त्यों-त्यों जलस्तर नीचे गिर रहा है. शहर के कई मोहल्लों में जलापूर्ति को लेकर हाहाकार मचने लगा है.
10 हजार की आबादी को सप्ताह भर से पानी नहीं : जगदीशपुर प्रखंड के गुड़हट्टा चौक से अमरपुर मार्ग स्थित इमामपुर पंचायत के सदरुद्दीनचक, चमेलीचक, मोअज्जमचक समेत सभी गांव में पानी की समस्या विकराल हो गयी है. यहां के लोगों को एक सप्ताह से पानी मिलना मुश्किल हो गया है. यहां के लोगों को हुसैनाबाग व शाहजंगी जाकर पानी लाने जाना पड़ रहा है. चापाकल सूखने से पानी की समस्या और बढ़ गयी है. अब तो हबीबपुर में लगे जलमीनार से भी पानी आना बंद हो गया है. लोगों ने पीएचइडी विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क किया, फिर भी पानी नहीं मिल रहा है. इससे लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है.
नगर निगम के विभिन्न वार्डों में जलसंकट
बुनकरों को कपड़े तैयार करने में होती है दिक्कत : वार्ड दो के तांती बाजार में पेयजल संकट है. यहां पर पाइपलाइन है, लेकिन प्रेशर की कमी से लोगों को पानी नहीं मिल पाता है.
बैरम तांती लेन, पारसनाथ टेंपल लेन, मोहन मिश्रा लेन, तांती बाजार का विषहरी स्थान चौक पर पेयजल संकट है. इस क्षेत्र में अधिकतर लोग कपड़े बुनाई के धंधे से जुड़े हैं. उन्हें पीने के पानी के लिए मशक्कत करना पड़ता है, तो इसका असर कपड़े तैयार करने पर पड़ता है. वार्ड सात के कसबा, हसनाबाद, महादलित टोला, चुल्हाई मोमिन लेन, गढ़ कछारी के लोगों के बीच पानी की भीषण समस्या है. यहां के लाेग भी कपड़े बुनाई करने का काम करते हैं.
40 वर्षों से नहीं पहुंच पाया है पानी
वार्ड तीन में हाकिम शाह मोहम्मद लेन में 40 वर्षों से पानी नहीं पहुंच पाया है. कुछ लोगों ने तो पानी के लिए अपनी व्यवस्था की है, जबकि अधिकतर लोग अब भी पानी के लिए रोज इधर-उधर भटकते हैं. सरदारपुर में जवरिया बोरिंग से कुछ देर के लिए पानी आता है. यहां के लोग दिनभर सरकारी नल के पास डब्बाको लाइन में लगा कर रखते हैं, ताकि सबसे पहले पानी ले पायें. यह स्थिति हरेक सरकारी-जनता नल के पास है.
नहाने के लिए जाना पड़ता है जमुनिया नदी
वार्ड आठ के हजारी साह लेन में थोड़ा बहुत पानी मिल पाता है. सीटीएस को अपना बोरिंग है, जिससे सिपाहियों को जलापूर्ति होती है. नरगा, गढ़ कछारी, एमटीएन घोष रोड, डिक्रुज लेन, दीन मोहम्मद लेन मछली पट्टी, केवी लाल रोड, बोंगू मांझी लेन में समुचित जलापूर्ति नहीं होती है. केवल फोर्ट रोड के पहली गली में जलापूर्ति होती है. लोगों को नहाने के लिए जमुनिया नदी जाना पड़ता है. साथ ही लोगों को पीने की बजाय सारा काम जमुनिया नदी के पानी से ही करना पड़ता है.
शहर के मध्य क्षेत्र में भी पानी नहीं
शहर के मध्य क्षेत्र चुनिहारी टोला ऊपर टोला, मशाकचक, मुख्य बाजार क्षेत्र के बाल सुबोधिनी पाठशाला गली, मारवाड़ी टोला लेन में पानी की समुचित सुविधा नहीं है. पटल बाबू रोड से सटे मुहल्ले मुंदीचक में गंदा पानी आने से लोग बीमार हो रहे हैं. वहीं सखीचंद घाट के लोगों को पानी के लिए बूढ़ानाथ मंदिर के समीप आना पड़ता है. लहरी टोला गोभी खेत में वर्षों से पेयजल की सुविधा नहीं दी गयी है. शहर के 70 फीसदी क्षेत्रों में पेयजल संकट व्याप्त है.
परबत्ती में पानी के लिए होती है मारामारी : परबत्ती में हरेक वर्ष पानी के लिए मारामारी मची रहती है. यहां के लोग पानी के लिए हर वर्ष सड़क पर उतरने को विवश हैं. यहां पर एक बोरिंग है, जो पर्याप्त पानी नहीं दे पाता है. कभी-कभी तो खराब भी हो जाता. वार्ड 13 के ही कंपनीबाग के लोगों को भैरवा तालाब से पानी लाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement