25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये लिये, नहीं दी गयी रसीद

जांच. डीडीसी की जांच में बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान आवंटन में गड़बड़ी मिली डीएम के निर्देश पर डीडीसी खंगाल रहे रिकार्ड जमीन की खुदाई के लिए कोई अनुमति भी नहीं ली गयी और वहां से निकली मिट्टी बेच दी गयी दुकान आवंटन में तय साइज से अधिक दी गयी जगह भागलपुर : उप विकास […]

जांच. डीडीसी की जांच में बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान आवंटन में गड़बड़ी मिली
डीएम के निर्देश पर डीडीसी खंगाल रहे रिकार्ड
जमीन की खुदाई के लिए कोई अनुमति भी नहीं ली गयी और वहां से निकली मिट्टी बेच दी गयी
दुकान आवंटन में तय साइज से अधिक दी गयी जगह
भागलपुर : उप विकास आयुक्त कुमार के साथ चार सदस्यीय टीम बुधवार की शाम पांच बजे बाजार समिति जांच करने पहुंची. वहां दुकान व गोदाम आवंटन के मामले में एक-एक दुकानदार से बातचीत की और उनके दुकानों की मापी हुई. अधिकतर दुकानदार से आवंटन व किराया के नाम पर रुपये लिये गये, मगर उन्हें रसीद नहीं दी गयी.
उनके पास सिवाय एक पत्र के अलावा और कुछ नहीं था. बिना विभागीय अनुमति के जर्जर पक्के दुकान को तोड़ नये निर्माण कराये गये. अधिकतर दुकान को आवंटन में तय जगह से अधिक दिये गये. इस अधिक जगह के लिए कोई कागज नहीं दिया. समिति क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर तालाबनुमा खुदाई वाली जगह भी मापी गयी. समिति के कर्मचारी नारायण दास व राजेश तालाब की जमीन आवंटन की जानकारी भी नहीं दे पाये. खुदाई के लिए कोई अनुमति भी नहीं ली गयी और वहां से निकली मिट्टी बेच दी गयी. दूसरी तरफ जिलाधिकारी के निर्देश पर डीडीसी ने बाजार समिति के रिकार्ड को खंगाला.
सेक्टर-1 व 4 में खाली जमीन का आवंटन : सेक्टर-1 व 4 में खाली जमीन का भी आवंटन हुआ. इस जमीन के मालिक मौके पर नहीं मिले. समिति कर्मचारियों ने बताया कि यह खाली जमीन एक न्यूज चैनल के पत्रकार के नाम से है. सेक्टर-1 में जमीन की लंबाई व चौड़ाई 236/54.8 वर्ग फीट है. वहीं सेक्टर-4 में जमीन की लंबाई व चौड़ाई 73/56 वर्ग फीट का है.
दोनों ही जगह से मिट्टी की खुदाई की गयी. सेक्टर-1 में 101953 घन फीट व सेक्टर-4 में 42924 घन फीट मिट्टी खुदाई कर मिट्टी बेचने का आरोप है. उप विकास आयुक्त ने बताया कि किस नियम से जमीन को तालाब का रूप दिया गया, यह समझ से परे है. यह भी जांच के बिंदु में शामिल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें