18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमान जयंती पर सुंदर कांड पाठ से गूंजी सिटी

पटना सिटी.. : मंगल भवन अमंगल हारी,… लाल देह लाली लसे की गूंज से मंगलवार को भक्त भावविभोर हो उठे. मौका था हनुमान जयंती का़ हनुमान जयंती मंदिरों में पूजा-अर्चना हुई. बेगमपुर स्थित श्री जल्ला महावीर मंदिर में 51 किलो का भोग देवकी नंदन पोद्दार, पुजारी कमल भूषण मिश्र, बालकृष्ण चौबे, मनोज त्रिवेदी व घनश्याम […]

पटना सिटी.. : मंगल भवन अमंगल हारी,… लाल देह लाली लसे की गूंज से मंगलवार को भक्त भावविभोर हो उठे. मौका था हनुमान जयंती का़ हनुमान जयंती मंदिरों में पूजा-अर्चना हुई. बेगमपुर स्थित श्री जल्ला महावीर मंदिर में 51 किलो का भोग देवकी नंदन पोद्दार, पुजारी कमल भूषण मिश्र, बालकृष्ण चौबे, मनोज त्रिवेदी व घनश्याम उपाध्याय ने लगाया.
मंजू जैन की ओर से संदुर कांड का पाठ हुआ. काले हनुमान मंदिर में पुजारी राजेश मिश्र, पानदरीवा गली स्थित हनुमान मंदिर व महावीर घाट हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना हुई. श्री संकटमोचन मार्ग स्थित श्री मेहंदीपुर बाला जी मंदिर में हनुमान जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान आचार्य अनंत लाल झा की देखरेख में हुआ.
श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा भक्त मंडल की ओर से धार्मिक अनुष्ठान में सामूहिक सुंदर कांड व भजन- कीर्तन के साथ अन्य धार्मिक आयोजन हुए. इसके अलावा अन्य हनुमान मंदिरों में हनुमान जी महाराज के शृंगार के साथ सुंदर कांड व श्री हनुमान चालीस का पाठ हुआ. श्री संकटमोचन हनुमत मंदिर मौरी गली मच्छरहट्टा में हनुमान जी महाराज के रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पंडित विद्या भूषण पांडे ने कराया. बुधवार से नवाह परायण महायज्ञ व रामचरितमानस का पाठ होगा.
पंडित मथुरा नाथ चतुर्वेदी के व्यासत्व में 54 भूदेवों द्वारा आरंभ होगा. जो 22 अप्रैल तक चलेगा. हनुमान जी महाराज का 48 वां जयंती पर आयोजित मानस पाठ में प्रवचन के लिए प्रवचनकर्ता आयेंगे.
शुक्रवार की शाम प्रवचन संध्या का उद्घाटन आचार्य चंद्रभूषण मिश्र ने की. आयोजन को ले बंसत लाल गोलवारा, संत लाल गोलवारा,जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी समेत कई लोग सक्रिय थे. इधर श्री राम चरित मानस महायज्ञ का आयोजन मंगलवार से 19 अप्रैल तक श्री गुरु गोबिंद सिंह घाट झाउगंज में हुआ. मुख्य प्रबंधक विजय कुमार यादव व महासचिव प्रहलाद प्रसाद ने बताया कि गाजीपुर निवासी पंडित नीरज शास्त्री का प्रवचन होगा. जबकि मधुसुदन मिश्र समेत अन्य भूदेव पाठ करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें