नाथनगर : नाथनगर के निस्फअंबेय गांव के आंबेडकर चौपाल में रविवार को हुई सभा में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया.मधुसुदनपुर चौक से निस्फअंबेय होते हुए मनसर चौक तक तीन किलोमीटर सड़क की हालत वर्षो से जजर्र है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 25 साल पूर्व सड़क का निर्माण हुआ था. उसके बाद से सड़क की न तो मरम्मत हुई न ही दोबारा सड़क बनी.
ग्रामीणों ने इस बारे में जब भी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं से बात की है तो वे उल्टा राग अलापते हैं. ग्रामीणों से कार्यकर्ताओं का कहना है कि वोट नहीं दिया, तो रोड क्यूं बनवायें. ग्रामीणों के अनुसार महादलित टोला होने के कारण सड़क निर्माण की योजनाओं में इसकी अनदेखी होती है. इन टोलों में नीचे तबके के हरिजन, गोस्वामी और यादवों का घर है. यहां के अधिकतर ग्रामीण भागलपुर में रिक्शा चला कर अपना गुजर-बसर करते है. रिक्शाचालकों का कहना है कि जजर्र सड़क के कारण सीने के बल रिक्शा खींच कर शहर तक आने में दम निकल जाता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों को हमारे दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
अंबेय के आंबेडकर चौपाल में आयोजित सभा की रूपरेखा चार दिन पूर्व एक बैठक में तैयार की गयी थी. सभा में लोगों ने कहा कि दिन भर शहरवासियों की सेवा करने वालों की फरियाद वर्षो से नहीं सुनी जा रही है. सभा में पंकज यादव, उप मुखिया श्याम कुमार, किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार दास, बजरंगी यादव, सदानंद गोस्वामी, पुनीत दास, आरती गोस्वामी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.