भागलपुर : भागलपुर में जिला प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दिये जाने के कारण बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गयी हैं. कई बड़े-छोटे काम ठप हो गये हैं. परेशान उपभोक्ताओं की जिंदगी ठहर-सी गयी है. हर समय लोग अपना मोबाइल खोल कर इंटरनेट का नेटवर्क चेक करते दिखते हैं. हर जगह लोगों के बीच इसी बात की चर्चा है. हर कोई यह जानना चाह रहा है कि इंटरनेट सेवा कब चालू की जायेगी.
Advertisement
इंटरनेट पर ”लगाम”, ठप हो रहे कई काम, लोग हो रहे परेशान
भागलपुर : भागलपुर में जिला प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दिये जाने के कारण बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गयी हैं. कई बड़े-छोटे काम ठप हो गये हैं. परेशान उपभोक्ताओं की जिंदगी ठहर-सी गयी है. हर समय लोग अपना मोबाइल खोल कर इंटरनेट का नेटवर्क चेक करते दिखते हैं. हर जगह लोगों के बीच […]
रविवार को बाल्टी कारखाना के समीप एक धर्मस्थल परिसर में किसी ने आपत्तिजनक सामान रख दिया था. इससे माहौल बिगड़ गया था. लोग आगजनी का विरोध में खड़े हो गये थे. दूसरी ओर इस मामले को कोई अफवाह न फैला दे, जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा रविवार को सुबह 10 बजे ही बंद करा दी. इससे तमाम सोशल साइट्स भी बंद हो गये हैं.
जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद रहने की बात कही है. सोमवार को भी यह सेवा बंद रही. चंद असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल साइट्स पर कुछ भड़काऊ संदेश वायरल कर देने की आशंका ने लाखों लोगों को परेशान कर दिया है. दूसरी ओर बाल्टी कारखाना में जिस जगह स्थिति असामान्य हुई थी, फिलहाल वहां शांति है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement