25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा बरामद, श्याम ने किसी और से करा दी थी शादी

भागलपुर : चंदा बरामद हो गयी. वह श्याम कुमार के चंगुल से बाहर निकल गयी. टीएमबीयू के पीजी हॉस्टल-4 के नाइट गार्ड विनोद कुमार सिंह की बेटी चंदा शनिवार को पटना के राजीव नगर थाने पहुंची. उसके साथ समस्तीपुर के राेसरा का राम विनोद सिंह भी था. चंदा ने बताया कि श्याम और उसकी पहली […]

भागलपुर : चंदा बरामद हो गयी. वह श्याम कुमार के चंगुल से बाहर निकल गयी. टीएमबीयू के पीजी हॉस्टल-4 के नाइट गार्ड विनोद कुमार सिंह की बेटी चंदा शनिवार को पटना के राजीव नगर थाने पहुंची. उसके साथ समस्तीपुर के राेसरा का राम विनोद सिंह भी था. चंदा ने बताया कि श्याम और उसकी पहली पत्नी संतोषी ने मिल कर उसकी शादी राम विनोद से तीन अप्रैल को करा दी. राजीव नगर थाने में पटना के नगर पुलिस उपाधीक्षक ने चंदा से काफी देर तक पूछताछ की.

चंदा बरामद, श्याम…
भागलपुर महिला थानाध्यक्ष चंदा को वापस लाने पटना रवाना हो चुकी हैं. चंदा ने पूछताछ के दौरान श्याम कुमार सिंह और उसकी पहली पत्नी के द्वारा किये गये प्रताड़ना की पूरी कहानी बतायी.
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद विनोद से शादी करायी
पटना स्थित एफएसएल में राइटिंग एक्सपर्ट श्याम कुमार ने पहली पत्नी से तलाक की झूठी बात बता कर विनोद की बेटी से इस साल एक फरवरी को शादी कर ली थी. उसके बाद से श्याम चंदा को न तो उसके परिजनों से मिलने दे रहा था और न ही किसी से बात करने देता था. चंदा को लापता कर दिया. चंदा के लापता होने की खबर पहली बार प्रभात खबर में एक अप्रैल को प्रमुखता से छपी. खबर छपने के बाद श्याम और उसकी पहली पत्नी ने खुद बचने के लिए चंदा की जबरन राेसरा के राम विनोद से शादी करा दी.
राम विनोद के बारे में बताया जा रहा है कि वह श्याम की पहली पत्नी संतोषी का रिश्तेदार है. उसकी पत्नी की 2014 में मृत्यु हो चुकी है. उसके चार बच्चे भी हैं. श्याम और उसकी पहली पत्नी ने चंदा के साथ ऐसा किया और इसकी भनक भी किसी को नहीं लगने दी.
समस्तीपुर के राम विनोद सिंह के साथ चंदा पहुंची पटना के राजीव नगर थाना
राम विनोद ने कहा, चंदा से उसकी शादी करायी गयी
पटना एफएसएल में राइटिंग एक्सपर्ट के पद पर कार्यरत है श्याम कुमार सिंह
खबर छपने के दो दिन बाद श्याम और उसकी पहली पत्नी संतोषी ने करा दी चंदा की शादी
पटना एफएसएल में राइटिंग एक्सपर्ट के पद पर कार्यरत है श्याम कुमार सिंह
पहली पत्नी से तलाक की झूठी बात बता कर एक फरवरी को नाथनगर में चंदा से शादी कर ली थी
मारपीट करने और कमरे में बंद कर रखने का चंदा ने श्याम पर लगाया आरोप
चंदा को बरामद कर लिया गया है. उसके साथ एक व्यक्ति भी पटना के राजीव नगर थाना पहुंचा. बताया गया है कि चंदा की शादी उससे करायी गयी है. भागलपुर पुलिस चंदा को भागलपुर लाने के लिए पटना रवाना हो गयी है. उसके यहां आने और पूछताछ के बाद सारी बातें सामने आयेंगी.
मनोज कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें