18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि का नहीं चला पता, परिजन चिंतित

गोपालपुर : मलयेशिया में कार्यरत धरहरा निवासी सॉफटवेयर इंजीनियर रवि कुमार का अब तक पता नहीं चला है. उनके घर धरहरा और ससुराल नवटोलिया में परिवार के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. छह अप्रैल को अपने घर धरहरा में रवि दिन के तीन बजे खाना खाने के बाद पान खाने की बात कह […]

गोपालपुर : मलयेशिया में कार्यरत धरहरा निवासी सॉफटवेयर इंजीनियर रवि कुमार का अब तक पता नहीं चला है. उनके घर धरहरा और ससुराल नवटोलिया में परिवार के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. छह अप्रैल को अपने घर धरहरा में रवि दिन के तीन बजे खाना खाने के बाद पान खाने की बात कह कर घर से निकला. उसके बाद से वह लापता है. उसकी पत्नी कंचन ने गोपालपुर थाना में पति की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है.

ससुर ने कहा परिवार वालों की मिलीभगत से रवि कहीं चला गया है : ई रवि के ससुर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि कोर्ट द्वारा अपने खिलाफ संभावित कार्रवाई के डर से रवि अपने परिवार की मिलीभगत से कहीं चला गया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह रवि का बड़ा भाई उसे खोजने मेरे घर नवटोलिया आया था. उन्होंने कहा कि मेरी या मेरे समधी (रवि के पिता) की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इसलिए कोई रवि के साथ गलत क्यों करेगा. रवि का पासपोर्ट वगैरह भी घर पर नहीं हैं.
वह भागलपुर में छुट्टी नहीं मिलने की भी बात कह रहा था.
रवि के परिजनों को अनहोनी की आशंका : दूसरी ओर ई रवि के परिजनों का कहना है कि पत्नी द्वारा मुकदमा दर्ज कराये जाने से वह तनाव में था. वे लोग रवि के साथ किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं. परिजनों ने पुलिस को मलेशिया का नंबर उपलब्ध कराया है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है. रवि के बड़े भाई दुर्गेश ने बताया कि रवि घर आने के बाद से परिवार के ही लोगों का मोबाइल इस्तेमाल करता था.
कहते हैं थानाध्यक्ष : गोपालपुर थाना के प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया कि जांच में अपहरण जैसी बात सामने नहीं आ रही है. इंटरनेट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
ससुर ने कहा, मेरी बेटी को प्रताड़ित करता था रवि
ई रवि के ससुर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मैंने काफी धूमधाम से अपनी पांचवीं बेटी कंचन कुमारी की शादी धरहरा के सदानंद सिंह के पुत्र ई रवि कुमार से की थी. शादी के कुछ माह बाद रवि कंचन का वीजा-पासपोर्ट बनाकर उसे अपने साथ मलयेशिया ले गया. वहां रवि ड्यूटी से आने के बाद कपड़े बदल कर अपने आवास से बाहर चला जाता था. देर रात को घर लौटता था. मेरी बेटी को मानसिक व शारीरिक यातना देता था. उसे जबरन शराब पिलाता था. मेरी बेटी काफी कमजोर व बीमार हो गयी तो रवि ने उसे गांव पहुंचा दिया. यहां से उसका इलाज रांची के डॉक्टर से कराया गया. लेकिन, उसकी हालत बिगड़ती गयी. गंभीर स्थिति होने पर मैंने उसका इलाज भागलपुर व रांची के बड़े डॉक्टरों से करवाया. धीरे-धीरे वह सामान्य हुई. इसी बीच रवि ने तलाक के लिए परिवार न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल कर दिया. गोपालपुर थाना में हमलोगों ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया. कोर्ट के निर्देश पर रवि और उसके परिवारवालों को कोर्ट में लगातार छह माह तक उपस्थिति दर्ज करानी थी और कंचन के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करना था. लेकिन, रवि कभी भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ और न ही उसने कभी मेरी बेटी से फोन पर बात ही की. छह अप्रैल को रवि को भागलपुर कोर्ट में उपस्थिति के लिए अंतिम तिथि दी गयी थी. तब पांच अप्रैल को रवि मलयेशिया से अाया, लेकिन वह अपने गांव धरहरा आने के बजाय रिश्तेदार के यहां चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें