21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल जाने को तैयार, मूल्यांकन कौन करेगा सोचे सरकार

भागलपुर: पहली से 12वीं तक मूल्यांकन कार्य ठप है. इंटर की कॉपियों का 23 दिनों से जबकि मैट्रिक की कॉपियों का छह दिनों से मूल्यांकन बंद है. इंटर की प्रायोगिक परीक्षा भी बाधित हो रही है. सरकार ने छात्र हित में कदम उठाते हुए आंदोलनरत शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज करने की चेतावनी दे दी […]

भागलपुर: पहली से 12वीं तक मूल्यांकन कार्य ठप है. इंटर की कॉपियों का 23 दिनों से जबकि मैट्रिक की कॉपियों का छह दिनों से मूल्यांकन बंद है. इंटर की प्रायोगिक परीक्षा भी बाधित हो रही है. सरकार ने छात्र हित में कदम उठाते हुए आंदोलनरत शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज करने की चेतावनी दे दी है. मांगों के लिए शिक्षकों ने भी आर-पार की लड़ाई का एलान करते हुए कहा कि वह शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह करेंगे. जेल जाने के लिए भी वह तैयार हैं, लेकिन कॉपी कौन जांचेगा यह भी सोच ले सरकार?
जेल जाने के लिए तैयार : डाॅ प्रदीप सिंह – वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के जिला अध्यक्ष डाॅ प्रदीप सिंह ने कहा कि हमारी एक ही मांग है अनुदान के बदले वेतनमान. शांतिपूर्ण तरीके से तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर धरना दिया जा रहा है. मूल्यांकन बाधित नहीं कर रहे हैं. सरकार जो कहें हमलोग एकजुट होकर धरना देंगे और मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे. जेल जाने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन कॉपी कौन जांचेगा इस पर भी सरकार विचार कर ले.
धमकी से नहीं डरेंगे : डाॅ रविशंकर – बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल सचिव डाॅ रविशंकर ने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय व महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के निर्देश पर पूरे बिहार में सत्याग्रह किया जा रहा है. सरकार की धमकी से हमलोग नहीं डरने वाले नहीं, जेल जाने को तैयार हैं.
कर्मचारी से करवा लें मूल्यांकन : रंजन झा – प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रंजन झा ने कहा कि शिक्षक बिना वेतन के 30 सालों से बच्चों का भविष्य को संवार रहे हैं. हमलोग सत्याग्रह कर रहे हैं आंदोलन नहीं. अदालत के आदेश का पालन करना चाहिये. समझौता होने तक कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे. सरकार हमें कर्मचारी नहीं मानती, तो मूल्यांकन का दवाब क्यों बना रही है.
मांगें पूरी होने तक असहयोग : सत्यजीत- बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सत्यजीत ने कहा कि राज्य संघ के आह्वान पर समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर असहयोग जारी रहेगा. मागें पूरी होने तक मूल्यांकन का बहिष्कार किया जायेगा.
आज होगी वार्ता, भेजा न्योता : डीइओ – डीइओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि पहली से 12वीं तक मूल्यांकन कार्य शुरू करने के लिए संगठनों के साथ शुक्रवार को वार्ता होगी. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बातचीत के लिए शिक्षक संगठनों को बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें