18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंगी लो संभालो परिवार तेरा है …

रामनवमी. प्रखंडों में जगह-जगह गड़ा महावीरी झंडा, हर तरफ राम नाम की गूंज कहलगांव : मंगलवार तेरा है, शनिवार तेरा है, बजरंगी संभालो परिवार तेरा है… हरे राम हरे राम राम-राम हरे-हरे… और रामधुन से प्रखंड का चप्पा-चप्पा रामनवमी के अवसर पर बुधवार को गूंजता रहा. शहर सहित प्रखंड के दर्जनों मंदिर में अहले सुबह […]

रामनवमी. प्रखंडों में जगह-जगह गड़ा महावीरी झंडा, हर तरफ राम नाम की गूंज

कहलगांव : मंगलवार तेरा है, शनिवार तेरा है, बजरंगी संभालो परिवार तेरा है… हरे राम हरे राम राम-राम हरे-हरे… और रामधुन से प्रखंड का चप्पा-चप्पा रामनवमी के अवसर पर बुधवार को गूंजता रहा. शहर सहित प्रखंड के दर्जनों मंदिर में अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. शंख, घडीघंट, ढोल-मंजीरा के साथ जगह-जगह भजन-कीर्तन हो रहा था.
दोपहर तक लगभग सभी हनुमान मंदिरों में बजरंगी झंडा फहरा दिया गया. स्टेशन चौंक स्थित सार्वजनिक बजरंगवली मंदिर, सिंचाई कॉलोनी के पीपल वाटिका मंदिर, शिवकुमारी पहाड़ हनुमान मंदिर, बस स्टैंड के कटारुका बजरंगवली मंदिर में पंडित पुरुषोत्तम बाबा, पंडित नीलेश शास्त्री ने पूजा-अर्चना करायी. शिव शक्ति संघ अखाड़ा में मंगलवार की मध्य रात को पूजा-अर्चना के बाद महावीरी ध्वज फहरायी गयी.
सुलतानगंज . नगर के ध्वजागली स्थित प्रसिद्ध मूंछ वाले महावीर मंदिर में सुबह से शाम तक पूजा के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. गुरुवार की शाम यहां महाभंडारा का आयोजन होगा.पंडित बमबम झा, मुनमुन झा व अजय झा ने पूजा व भव्य आरती करायी. ध्वजागली के राम मंदिर, साीढ़ी घाट पर स्थित हनुमान मंदिर, थाना स्थित सच्चा दरबार बजरंगवली मंदिर, स्टेशन में बजरंगवली मंदिर, बाल ब्रह्मचारी हनुमान मंदिर आदि में भक्तों की भारी भीड़ रही. ध्वजागली स्थित राधेश्याम केसान के राम जानकी मंदिर में मानस संस्थान
अजगैवीनाथधाम की ओर से अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया. समापन गुरुवार काे होगा. यहां भव्य भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में पंडित पवन झा, त्रिवेणी शर्मा, प्रेमनाथ गुप्ता, रामलखन चौधरी, कन्हैया पोद्दार, रूपेश चौधरी, मुनमुन झा, शिव जी झा, प्रमोद सिंह, विजय विश्वास, विष्णु केसान, किशन केसान, पवन केसान, मुरारी केसान, आदित्य केसान आदि लगे रहे.
शाहकुंड. प्रखंड क्षेत्र के बजरगंबली के मंदिरों में भक्तों द्वारा ध्वजारोहण किया गया. रामनवमी पर बजरंगबली के मंदिरों में भक्तों की भीड़ जमी हुई थी. मंदिर में स्थापित प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. हरपुर गांव में बजरंगबली के मंदिर में ग्रामीणों द्वारा 24 घंटे का रामधुन शुरू किया गया.
निकले अखाड़े, खिलाड़ियों ने दिखाये करतब : पीरपैंती. प्रखंड में रामनवमी शांतिपूर्ण माहौल में मनायी गयी. पीरपैंती थाना क्षेत्र के संवेदनशील उनवाटोली में निकले जुलूस के साथ पूर्व विधायक अमन कुमार, मुन्ना सिंह, जयप्रकाश पांडे, गनौरी दास, कृष्णा दास के अलावा प्रशासन की ओर से बीडीओ डा‍ॅ राकेश प्रिया, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह पुलिस बल के साथ चल रहे थे. शेरमारी बाजार में उज्जवल साव, मो़ असलम, मुन्ना चौधरी, मिठू वर्णवाल आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया.
इस दौरान करीब एक घंटे तक एनएच 80 पर आवागमन बाधित हो गया. शेरमारी बाजार में अखाड़े के खिलाड़ियों ने लाठी, भाला, तलवार से करतब दिखाये. पीरपैंती बाजार, शादीपुर, रोशनपुर आदि जगहों मेंं भी अखाड़े निकाले गये. जगह-जगह महावीरी झंडा गाड़ कर पूजा अर्चना की गयी. नवरात्र करने वाले लोगोंं ने आठ दिनों के बाद बुधवार को अन्न ग्रहण कर अपना व्रत पूरा किया. योगीवीर पहाड़ी के महंत माई जी महाराज ने अपना नौ दिनी खड़ेश्वरी व्रत तोड़ा. पहाड़ी पर लगे मेला में बड़ी संख्या में लोग ने आनंद उठाया.
महावीरी ध्वज लगाने मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु : बिहपुर. बिहपुर की रामजानकी ठाकुरबाड़ी में पूजा के बाद आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. महंत नवलकिशोर दास देखरेख में लगे थे. बिहपुर बाजार स्थित महावीर मंदिर में पंडित शंकर मिश्र व पंडित विजय झा के नेतृत्व में पूजा की गयी. 24 घंटे अखंड रामधुन शुरू किया गया. बाजार के अरुण साह, संतोष सिंह, शालीग्राम सिंह, परमेश्वर साह आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं. झंडापुर, मड़वा, सोनवर्षा, जयरामपुर, बभनगामा,अमरपुर, लत्तीपुर के अलावा अन्य गांवों में भी माहौल भक्तिमय था. बिहपुर आरपीएफ ओपी बैरक में अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया और भंडारा का आयोजन किया गया. आरपीएफ ओपी के उपप्रभारी निरीक्षक मन्नू तिवारी व अन्य देखरेख में लगे रहे.
भक्ति में डूबा नवगछिया : नवगछिया . नवगछिया का शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र भक्ति में डूबा है. प्रखंड के नया टोला, शहीद दास टोला, मदहदपुर सहित अन्य जगहों के दुर्गा मंदिरों में रामनवमी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ रही. नवगछिया के नया टोला बजरंगवली मंदिर, नवादा बालाजी धाम सहित शहर के सभी बजरंगबली मंदिरों में ध्वजा गाड़ कर बजरंगबली की पूजा की गयी. नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुदंशु ने बताया कि गस्ती गाड़ियां थाना क्षेत्र में जगह जगह तैनात हैं.
गोपालपुर . सैदपुर गांव में स्थापित बजरंग बली की पिंडी पर ग्रामीणों ने ध्वजारोहण किया. सुकटिया बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी. खरीक . खरीक बाजार राघोपुर समेत पूरे प्रखंड में धूमधाम से रामनवमी मनायी गयी. खरीक बाजार हिंदी चौक से रामगढ़ चौक तक बजरंगी ध्वज फहरायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें