कहलगांव : राष्ट्रपति की सभा में पहुंचे आसपास के ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों व वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से विक्रमशिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने की उम्मीद जगी है.
Advertisement
सबने कहा, विक्रमशिला में ही बने केंद्रीय विवि
कहलगांव : राष्ट्रपति की सभा में पहुंचे आसपास के ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों व वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से विक्रमशिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने की उम्मीद जगी है. नंदगोला गांव के वयोवृद्ध महेश्वर मंडल ने कहा राष्ट्रपति के आगमन से विक्रमशिला के विकास की उम्मीद है. अवशेषों की खुदाई की संभावना है. अब […]
नंदगोला गांव के वयोवृद्ध महेश्वर मंडल ने कहा राष्ट्रपति के आगमन से विक्रमशिला के विकास की उम्मीद है. अवशेषों की खुदाई की संभावना है. अब इसका वास्तविक स्वरूप सामने आयेगा.
एसएसवी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य जनार्दन शर्मा ने उम्मीद जतायी कि यहां केंद्रीय विवि बनेगा. देश-विदेश के से सैलानियों का आगमन और अधिक होगा.
जानमोहम्मदपुर के विपिन कुमार ने कहा राष्ट्रपति महोदय केंद्रीय विवि के निर्माण की दिशा में सार्थक पहल करेंगे. यह इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
शिवनारायणपुर बाजार के जयप्रकाश जायसवाल ने कहा राष्ट्रपति यदि चाहें तो बहुत कुछ हो सकता है.
भवानीपुर के ज्योतिष कुमार चौधरी ने कहा अगली पीढ़ी के उत्थान के लिए विक्रमशिला विवि की स्थापना जरूरी है, जिससे आने वाली पीढ़ी काे काफी लाभ होगा.
अंतीचक के शिक्षक अनिरुद्ध पंडित ने कहा विक्रमशिला हमारी जन्मस्थली है. जब से यहां खुदाई हुई है, इसका विकास नहीं हुआ है. यह राजनीति का शिकार हुआ है. इसे प्राचीन विवि के तर्ज पर पुन: स्थापित किया जाये.
भागलपुर प्रमंडलीय विकास समिति के महामंत्री भूदेव मंडल ने कहा विक्रमशिला भारत का प्राचीनतम विवि है. इसका विकास नालंदा के तर्ज पर किया जाये.
चंदेरी सबौर से आये हरेराम राय ने भी इस क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय विवि की स्थापना की कामना की.
गोराडीह के कासिमपुर से आये रुद्रप्रताप सिंह ने कहा विक्रमशिला में पूर्व की तरह विवि बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement