18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चप्पे-चप्पे पर थे जवान

कहलगांव : राष्ट्रपति के कहलगांव आगमन को लेकर कोई चूक न हो जाये इसके लिए पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया गया था. सोमवार को विक्रमशिला महाविहार के सामने स्थित समारोह स्थल की सुरक्षा कर्मियों ने इस कदर घेराबंदी कर रखी थी कि उसमें बगैर अनुमति प्रवेश पाना मुश्किल था. हेलीपैड की सुरक्षा में भी पग-पग […]

कहलगांव : राष्ट्रपति के कहलगांव आगमन को लेकर कोई चूक न हो जाये इसके लिए पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया गया था. सोमवार को विक्रमशिला महाविहार के सामने स्थित समारोह स्थल की सुरक्षा कर्मियों ने इस कदर घेराबंदी कर रखी थी कि उसमें बगैर अनुमति प्रवेश पाना मुश्किल था. हेलीपैड की सुरक्षा में भी पग-पग पर पुलिसकर्मी लगे हुए थे. पुलिस के घेरे के बाद बैरिकेडिंग भी मजबूती के साथ की गयी थी. बैरिकेडिंग के पास भी पुलिस के जवान तैनात थे.

इन दोनों घेरे से अगर कोई चालाकी करते हुए अंदर प्रवेश कर भी जाता तो ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए वीडियो कैमरे का इंतजाम किया गया था. यही नहीं इन तमाम गतिविधियों पर सीटीटीवी कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही थी. दूसरी ओर म्यूजियम की चहारदीवारी के बाहर आम के बगीचे में जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा के इन कड़े इंतजामों के कारण कुछ सही लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी. आमजन वीआइपी तो क्या वीवीआइपी को भी सभा स्थल तक पहुंचने में कई सुरक्षा के इंतजामाें से गुजरना पड़ रहा था.

बच्चों ने खूब छकाया पुलिस को
बच्चे ताे बच्चे होते हैं. इनके नटखट अंदाज को सभी माफ़ कर देते हैं और पुलिस ने भी कई दफा माफ़ किया. राष्ट्रपति की सभा में नजदीक से उन्हें देखने की लालसा ने बच्चों को सुरक्षा के एक-दो घेरे को तोड़ने से कोई नहीं रोक पाया. अंतीचक थाना स्थित मुख्य गेट के बगल से बैरिकेडिंग को लांघकर बच्चे मजे से आम बागीचा होकर अंदर-बाहर करते रहे. जबकि इस गेट के जरिये आम लोगों का गुजरना मुश्किल था. हालांकि बच्चे भी सुरक्षा का आखिरी घेरा नहीं तोड़ पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें