कहलगांव : राष्ट्रपति के कहलगांव आगमन को लेकर कोई चूक न हो जाये इसके लिए पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया गया था. सोमवार को विक्रमशिला महाविहार के सामने स्थित समारोह स्थल की सुरक्षा कर्मियों ने इस कदर घेराबंदी कर रखी थी कि उसमें बगैर अनुमति प्रवेश पाना मुश्किल था. हेलीपैड की सुरक्षा में भी पग-पग पर पुलिसकर्मी लगे हुए थे. पुलिस के घेरे के बाद बैरिकेडिंग भी मजबूती के साथ की गयी थी. बैरिकेडिंग के पास भी पुलिस के जवान तैनात थे.
इन दोनों घेरे से अगर कोई चालाकी करते हुए अंदर प्रवेश कर भी जाता तो ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए वीडियो कैमरे का इंतजाम किया गया था. यही नहीं इन तमाम गतिविधियों पर सीटीटीवी कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही थी. दूसरी ओर म्यूजियम की चहारदीवारी के बाहर आम के बगीचे में जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा के इन कड़े इंतजामों के कारण कुछ सही लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी. आमजन वीआइपी तो क्या वीवीआइपी को भी सभा स्थल तक पहुंचने में कई सुरक्षा के इंतजामाें से गुजरना पड़ रहा था.