कहलगांव : राष्ट्रपति कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था में लगी नयी दिल्ली व पटना की कंपनी अरमान ईंवेंट्स प्रा लिमिटेड तथा ॐ साईं डेकोरेटर्स के डायरेक्टर अरमान खान एवं वीर मणि सिन्हा ने बताया कि हमने रेकार्ड समय यानी एक सप्ताह में इस भव्य महोत्सव की पूरी तैयारी की. इस महोत्सव के कार्य को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने एक चाइलेंज के रूप में हमें करने को कहा था. मंच, पंडाल, ग्रीन रूम, शामियाना, मंच की कुरसी, वीवीआइपी व वीआइपी सहित आमजन की कुरसी,
सीसीटीवी कैमरा, एलइडी, साउंड, साज-सज्जा, हैलीपेड सहित संपूर्ण इलाके की बेरीकेडिंग का कार्य किया. कुल 18 ट्रकों के जरिये समारोह में उपयोग सामग्री को नयी दिल्ली, रांची व पटना से लाया गया था. हर दिन एक नमाजी के नमाज की तरह पांचों वक्त बस यही अपने मौला से फ़रियाद करता था – मेरे मौला मेरी साख बचाना.