गहराता ही जा रहा अग्निशमन सिपाही आजाद के लापता होने का मामला
Advertisement
पत्नी ने दी थी अंजाम भुगतने की धमकी
गहराता ही जा रहा अग्निशमन सिपाही आजाद के लापता होने का मामला अकबरनगर : छिंट मकंदपुर निवासी सासाराम में अग्निशमन सिपाही पद पर कार्यरत आजाद कुमार के लापता होने का रहस्य गहराता जा रहा है. उसके गांव छिटमकंदपुर में रविवार को उसकी पत्नी से खराब संबंधों की ही चर्चा हो रही थी. परिजनों का कहना […]
अकबरनगर : छिंट मकंदपुर निवासी सासाराम में अग्निशमन सिपाही पद पर कार्यरत आजाद कुमार के लापता होने का रहस्य गहराता जा रहा है. उसके गांव छिटमकंदपुर में रविवार को उसकी पत्नी से खराब संबंधों की ही चर्चा हो रही थी. परिजनों का कहना है कि पत्नी ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
आजाद को कमरे में बंद कर, पत्नी बहनोई के साथ गयी थी मेला देखने : आजाद के घरवालों ने बताया कि शादी के बाद पहली बार आजाद दुर्गा पूजा में ससुराल गया था. मायके में उसकी पत्नी को यह अच्छा नहीं लगा था. आजाद की भाभी ने बताया कि ससुराल से वापस लौटने पर आजाद ने बताया था कि पत्नी उसे कमरे में बंद कर अपने बहनोई के साथ मेला देखने चली गयी थी. आजाद ने ससुर को भी इस बात की जानकारी दी थी. उसने पत्नी को भी डांट-फटकार लगायी थी. दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. बात इतनी बढ़ गयी थी कि आजाद पत्नी के साथ मारपीट को उतारू हो गया था, तो पत्नी ने भी उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
परिजनों का आरोप, पुलिस नहीं है गंभीर : लापता सिपाही के भाई ने उसकी पत्नी, ससुर, साला व साढ़ू के खिलाफ सिपाही का अपहरण व हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है. थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद जांच-पड़ताल तेजी से की जा रही है.
आजाद की छुट्टी आज होगी पूरी
सिपाही आजाद कुमार 28 मार्च से तीन अप्रैल तक छुट्टी लेकर सासाराम से घर आ रहा था. 28 मार्च को ही वह लापता हो गया. चार अप्रैल को उसे ड्यूटी ज्वाइन करना था. परिजनों की सूचना पर सासाराम में अग्निशमन विभाग ने भी अपने स्तर से सिपाही की खोजबीन का आश्वासन दिया है.
इधर लगातार बिगड़ रही मां की हालत : आजाद के लापता हुए छह दिन बीत गये हैं. सिपाही की मां जीरा देवी बेटे के गम में बीमार है. वह बार-बार पर बेहोश हाे रही है. उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. परिवार से लेकर पड़ोस के लोग भी आजाद के गायब होने में उसकी पत्नी का हाथ मान रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement