18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 फीसदी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति नहीं, पानी मिलना मुश्किल

भागलपुर : भागलपुर नगर निगम का वार्ड नंबर सात में हसनाबाद, मिर्गियासचक, कस्बा, गढ़कछारी बुनकर बहुल क्षेत्र है. इसके अलावा एमटीएन घोष रोड में मनसा विषहरी चौक से यह वार्ड सटा है. वार्ड की सबसे बड़ी समस्या पेयजल आपूर्ति की है. वार्ड के 80 फीसदी क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. यहां एक […]

भागलपुर : भागलपुर नगर निगम का वार्ड नंबर सात में हसनाबाद, मिर्गियासचक, कस्बा, गढ़कछारी बुनकर बहुल क्षेत्र है. इसके अलावा एमटीएन घोष रोड में मनसा विषहरी चौक से यह वार्ड सटा है. वार्ड की सबसे बड़ी समस्या पेयजल आपूर्ति की है. वार्ड के 80 फीसदी क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. यहां एक बोरिंग और एक प्याऊ है. 10 चापाकल में दो खराब पड़े हैं.

यहां के लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यहां सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. सड़क बनी है, लेकिन नाला का निर्माण व्यवस्थित नहीं है. नाले में कचरा जमा रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.

चुनाव में इनकी रहती है निर्णायक भूमिका. वार्ड सात में 80 फीसदी मुसलिम समुदाय के लोग रहते हैं. सभी अंसारी-बुनकर समाज से आते हैं. हिंदू में बनिया, रजक, पासी, ब्राह्मण जाति के लोग रहते हैं. मुसलिम समुदाय ही चुनाव में निर्णायक भूमिका में होते हैं.
80 फीसदी बुनकर रहते हैं. बुनकरों को धागा तैयार करने, रंगाई से लेकर कपड़ा बनाने तक में पानी की जरूरत होती है. 80 फीसदी लोग वार्ड के तीन मसजिदों में लगे बोरिंग से पानी लाते हैं या समृद्ध लोगों के घर से पानी लेने को मजबूर हैं. पहले पानी लेने को लेकर रोजाना सुबह-शाम मारामारी होती है. झब्बन मोमिन लेन व डॉ हुसैन बख्श लेन के लोगों को थोड़ा-बहुत पानी मिल रहा है. कसबा, हसनाबाद, महादलित टोला, चुल्हाई मोमिन लेन, गढ़ कछारी के लोगों में पानी की भीषण समस्या है. ज्यों-ज्यों गरमी तेज हो रही है, यह समस्या भयावह होती जा रही है. महादलित टोला व गढ़कछारी में बरसात में जल जमाव की समस्या है. निजी सफाई कंपनी की लापरवाही से सभी मोहल्ले में सफाई व्यवस्था बदतर है.
यहां पर पानी का इतना संकट है कि नाथनगर मुख्य मार्ग से पानी लाने को विवश हैं. चापाकल एक भी नहीं है. लोगों में पानी की भीषण समस्या है. ज्यों-ज्यों गरमी तेज हो रही है, यह समस्या भयावह होती जा रही है.
मो शफी आलम
यहां एक और बोरिंग लगाने की जरूरत है. सभी स्थानों पर पाइप लाइन बिछाने की जरूरत है, तभी पेयजल संकट हल होगा. राशन नहीं मिल रहा है. कुल मिला कर समुचित सुविधाएं नहीं है. पानी लेने को लेकर रोजाना सुबह-शाम मारामारी होती है.
असगर अली
वार्ड के अधिकतर क्षेत्रों में सड़क का निर्माण कर लिया गया है. एक नाली व नाला का निर्माण नहीं हो सका है. गढ़कछारी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या है. यहां पर दो बोरिंग मिल जाने पर पानी की समस्या दूर हो जायेगी.
शबनम, वर्तमान पार्षद
सबसे पहली प्राथमिकता जनता को मूलभूत सुविधा प्रदान करना है. पेयजल की सुविधा हर घर तक पहुंचाना है. बुनकरों को कपड़े तैयार करने में पानी का अभाव नहीं होने दिया जायेगा. होल्डिंग टैक्स को नियंत्रित कराने का प्रयास करेंगे.
नेजाहत अंसारी, संभावित प्रत्याशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें